'लालू जी के गुंडो को ठूस-ठूस कर जेल में बंद करूंगा' - सम्राट चौधरी

गुरुवार (23 मई) को पटना के अनुमंडल मुख्यालय से आठ किमी दूर चंधोस हाई स्कूल के खेल मैदान में बीजेपी के एनडीए प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में चुनावी सभा का आयोजन किया गया.

author-image
Ritu Sharma
New Update
samrat 22

भाजपा रैली( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव की हलचल के बीच 25 मई को छठे चरण में बिहार की आठ सीटों पर वोटिंग होनी है, जिसके लिए सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस बीच गुरुवार (23 मई) को पटना के अनुमंडल मुख्यालय से आठ किमी दूर चंधोस हाई स्कूल के खेल मैदान में बीजेपी के एनडीए प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. इस सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू यादव और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें: BJP के इस बड़े नेता को मिली जान से मारने की धमकी, जानें क्या है पूरा मामला

RJD पर सम्राट चौधरी का निशाना 

आपको बता दें कि सम्राट चौधरी ने कहा है कि, ''लालू जी के गुंडो को ठूस ठूस के जेल में बंद करूंगा. चुनाव खत्म होते ही सभी को फुलवारी जेल में बंद करूंगा या ये लोग नेपाल भाग जाएंगे. लालू यादव माफिया लोग से घिरे हुए हैं. जितने इनके बालू माफिया, शराब माफिया हैं सबकी लिस्ट बना रहे हैं. चुनाव खत्म होते ही इन पर एक्शन लिया जाएगा.'' वहीं आगे उन्होंने जनता से कहा कि, ''एक दम फिक्र मत किजीए. साथ ही उन्होंने दल साल में एनडीए सरकार में हुए कार्यों को भी गिनाया है.''

इसके अलावा आपको बता दें कि सम्राट चौधरी ने आगे योगी आदित्यनाथ के बिहार दौरे के समर्थन में ममता बनर्जी और लालू यादव पर निशाना साधा और कहा कि, ''योगी आदित्यनाथ भाजपा नेता है तो वह बिहार में आएंगे ही. बिहार कोई गुलाम थोड़ी है बिहार में सभी भाजपा नेता प्रचार कर रहे हैं और हम 40 के 40 सीटें जीतेंगे. ये ममता बनर्जी और लालू प्रसाद का राज नहीं है जो हम मुसलमानों को तृष्टीकरण के चक्कर में आरक्षण दें.''

'लालटेन युग से अब हम बिजली युग में आ गए हैं'

वहीं आपको बता दें कि इस मौके पर मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि, ''लालटेन युग से अब हम सभी बिजली युग में आ गए हैं. लालटेन युग को याद कर लोग सहम जाते हैं. एनडीए में शामिल नेता साफ सुथरे हैं.'' इसके अलावा आगे उन्होंने कहा कि, ''देश के सभी भ्रष्टाचारी नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए एक जुट हो गए हैं, लेकिन ऐसा होने नहीं जा रहा है.''

HIGHLIGHTS

  • RJD पर सम्राट चौधरी का निशाना 
  • 'लालू जी के गुंडो को ठूस-ठूस कर जेल में बंद करूंगा' 
  • जीतनराम मांझी ने भी कसा तंज 

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav BJP CM Nitish Kumar Patna News M Latest News of Bihar Politics bihar politics news Bihar politics update and details Tejashwi yadav bihar politics Party bihar politics nitish kumar samrat-chaudhary Patna Breaking Hindi News RLJD BJP JDU JDU BJP
Advertisment
Advertisment
Advertisment