Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में बिहार की महत्वपूर्ण सीटों पर मतदान पूरे जोर-शोर से हो रहा है. इस बीच गया के महकार में बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने शनिवार (1 जून) को कहा, ''आज अंतिम चरण का मतदान है और ये निर्णायक भी है. जानकारी है कि हमलोग बहुमत से बहुत आगे बढ़ गए हैं और इस चरण में भी आगे रहेंगे. 400 के पार होंगे 406 रहे या 410 रहेगा. इसी आंकड़ें पर हमलोग रहेंगे. बिहार में पिछली बार 39 सीट पर रहे थे. इस बार 40 की 40 सीट जीतेंगे. यही परिस्थिति है. जहानाबाद लोकसभा चुनाव पर कहा कि यहां 4 भाग में भूमिहारों का वोट बंटेगा. 3 प्रत्याशी है और चौथा जेडीयू है.'' अब मांझी के इस बयान ने बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है.
यह भी पढ़ें: अंतिम चरण में बिहार की 8 सीटों पर मतदान जारी, बूथों पर ऐसा है नजारा
हार का ठीकरा फोड़ने के लिए 'इंडी गठबंधन' की बैठक
वहीं आगे 'स्ट्रॉन्ग रूम पर नजर बनाए रखने की राहुल गांधी की अपील' पर मांझी ने कहा, ''यही हमलोग पहले से कह रहे थे, कर्नाटक में चुनाव जीते तो ईवीएम और स्ट्रॉन्ग रूम सब कुछ ठीक था. अब पहले हीं हार मान लिए हैं. 1 जून को इंडी गठबंधन की दिल्ली में बैठक है. अंत में यही बोलेंगे कि ईवीएम में गड़बड़ी थी. इसलिए दिक्कत हुई, तो वैसे ही स्ट्रॉन्ग रूम के बारे में कह रहे हैं, इसका मतलब साफ है कि उनलोग मान गए हैं कि हार गए हैं. हार का ठीकरा कैसे फोड़ें इसी चर्चा के लिए आज इंडी गठबंधन की बैठक है.''
आपको बता दें कि आगे ''एनडीए 400 कैसे पार करेगा?'' इस पर मांझी ने कहा, ''यह लोकसभा का चुनाव है. राष्ट्रीय मुद्दा है. यह लोकल चुनाव नहीं है. विपक्षियों के पास कोई मुद्दा नहीं है. हिंदुस्तान की आर्थिक व्यवस्था 5 वें स्थान पर आ गई है. तो भारत 2027 तक तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा. वार्षिक आय बढ़ेगी तो बेरोजगारी दूर होगी.''
'तो इसलिए पीएम ने 400 पार का नारा दिया' - जीतन राम मांझी
इसके अलावा शाहबाज सरकार के तर्क पर आगे मांझी ने कहा, ''यह कोई नया मामला नहीं है. पीओके आज का नहीं है विदेश मंत्री की बातें विभिन्न सभाओं में सुनेंगे. 1 महीना पहले से यह बातें चल रही हैं, जिस दिन टारगेट फिक्स हुआ है 400 सीट लेना है. उसका मतलब ही यही है. इसके अलावे और भी राष्ट्रीय मुद्दा है. हम नहीं बतला रहे हैं, ऐसे 5 से 6 मुद्दे हैं, जिसे लेना है. इसके लिए ज्यादा बहुमत की जरूरत है. इसलिए पीएम ने 400 पार का नारा दिया है.''
साथ ही मांझी ने आगे ये भी कहा, ''वहां के लोग चाहते हैं कि हमलोग भारत में मिलें. पाकिस्तान में आर्थिक स्थिति, बेरोजगारी है. सब वहां से ऊब चुके हैं. पीओके भारत में आ जाएगा तो ठीक होगा. यह हलचल आज की नहीं है, वहां के लोग यह चाह रहे है. पीओके, चंद्रयान, जी 20 सम्मेलन आदि यह सब राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बातें हैं, उनके पास क्या है. तीसरी बार भी पीएम नरेंद्र मोदी ही बनेंगे.''
HIGHLIGHTS
- जीतन राम मांझी ने बता दिया क्यों चाहिए '400 पार'
- वोटिंग के बाद कही बड़ी बात
- कहा- 'सिर्फ POK नहीं कई ऐसे राष्ट्रीय मुद्दे हैं...'
Source : News State Bihar Jharkhand