Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में जमकर सियासत हो रही है, वहीं काराकाट लोकसभा सीट की बात करें तो वहां भी सियासी गर्मी बढ़ती जा रही है. यहां से भोजपुरी फिल्म के पावरस्टार पवन सिंह चुनाव मैदान में हैं, जिससे यहां त्रिकोणीय मुकाबला है. अब भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव भी पवन सिंह के समर्थन में प्रचार करने आ रहे हैं. खेसारी लाल यादव काराकाट इलाके में चुनावी सभा करेंगे. वह मंगलवार को काराकाट क्षेत्र का दौरा करेंगे और पवन सिंह के लिए वोट मांगेंगे. अब इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है.
यह भी पढ़ें: शिवहर में लवली आनंद ने किया जीत का दावा, मतदाताओं से की खास अपील
खेसारी लाल के दौरा को लेकर समर्थकों में उत्साह
आपको बता दें कि पवन सिंह काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, चुनाव आयोग ने उन्हें कैंची चुनाव चिन्ह दिया है, जिसके लिए वह दिन-रात प्रचार में लगे हुए हैं. पवन सिंह जहां जीत के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं, लगातार इलाके में कैंप कर रहे हैं, वहीं पवन सिंह की ओर से कई भोजपुरी सितारे चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं. इस बीच खेसारी लाल यादव भी पवन सिंह के पक्ष में चुनावी रैली करेंगे, जिसे लेकर पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के समर्थकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
चर्चाओं में काराकाट की सियासत
इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बार काराकाट लोकसभा सीट पर रोमांचक मुकाबला है. एनडीए की ओर से उपेन्द्र कुशवाहा मैदान में हैं तो वहीं दूसरी ओर महागठबंधन की ओर से राजाराम माले के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा पवन सिंह निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं, जिससे यहां की राजनीति की चर्चा पूरे बिहार में खूब हो रही है. पवन सिंह के चुनावी मैदान में उतरने के साथ ही 'पावरस्टार' भी सुर्खियों में आ गया है. इसके चलते काराकाट सीट पर कांटे की टक्कर मानी जा रही है. काराकाट सीट पर आखिरी चरण में चुनाव होना है, इससे पहले सभी प्रत्याशी दिन-रात चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं.
HIGHLIGHTS
- काराकाट लोकसभा सीट पर कांटे का मुकाबला
- पवन सिंह के समर्थन में उतरे खेसारी लाल
- पावरस्टार के लिए मांगेंगे वोट
Source : News State Bihar Jharkhand