'विधानसभा चुनाव से पहले लाखों नौकरी...', गया में CM नीतीश का बड़ा ऐलान; सियासत तेज

बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान पूरा हो चुका है. इस बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गया के जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के अतरी विधानसभा क्षेत्र में चंद्रवंशी प्रसाद के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया.

author-image
Ritu Sharma
New Update
cm nitish kumar0232

नीतीश कुमार( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान पूरा हो चुका है. इस बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गया के जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के अतरी विधानसभा क्षेत्र में चंद्रवंशी प्रसाद के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ''लड़कियों के लिए साइकिल योजना दी गई. यह सब काम को मत नहीं भूलिएगा. शिक्षकों की बहाली की है. पहले शिक्षको की कमी थी. शिक्षा के क्षेत्र में लड़का और लड़कियों को बढ़ाया गया. पहले हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा हुआ करता था. विधानसभा चुनाव से पहले लाखों लोगों को नौकरी दी जाएगी.'' 

यह भी पढ़ें: शिवहर में लवली आनंद ने किया जीत का दावा, मतदाताओं से की खास अपील

'बिहार में सबसे ज्यादा हैं महिला पुलिसकर्मी' - नीतीश कुमार

इसके साथ ही आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने आगे ये भी कहा कि, ''भाजपा और जदयू एक साथ मिलकर काम किया है. शाम में कोई डर से बाहर नहीं निकलता था. आज देर शाम तक घूमते हैं इसे नहीं भूलिएगा. मुस्लिम समुदाय के लोगों से कहेंगे कि पुरानी बातों को याद कीजिए कि क्या बुरा हाल था. पहले कोई काम कराया था क्या? दो बार गलती हुई थी. अब भाजपा के साथ हैं. बिहार में सबसे ज्यादा महिला पुलिसकर्मी हैं जो किसी दूसरे राज्य में नहीं है. 50 प्रतिशत से आरक्षण बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया गया है. समाज के सभी तबकों के लिए काम किया गया है.''

चंदेश्वर चंद्रवंशी के पक्ष में मुख्यमंत्री ने मांगा वोट

आपको बता दें कि आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि, ''जाति आधारित गणना की गई. आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कार्य किया जा रहा है.'' वहीं लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, ''बिहार में कोई काम किया क्या? कोई 9 बाल-बच्चा पैदा किया है. परिवार बढ़ाया है, लेकीन मेरा परिवार पूरा बिहार है. बिहार में 40 और देश में 400 सीट जीतेंगे. पिछली बार भी चंदेश्वर चंद्रवंशी को जिताए थे इस बार भी विजयी बनाइए.''

बिहार में 6 बजे तक आठ सीटों पर हुआ 52.80 फीसद मतदान

वैशाली- 56.11 प्रतिशत
सीवान- 47.49 प्रतिशत
वाल्मीकि नगर- 54.81 प्रतिशत
पश्चिम चंपारण- 56.96 प्रतिशत
पूर्वी चंपारण- 55.80 प्रतिशत
शिवहर- 54.37 प्रतिशत
गोपालगंज- 48.71 प्रतिशत
महाराजगंज- 49.15 प्रतिशत

HIGHLIGHTS

  • गया में CM नीतीश का बड़ा ऐलान
  • 'विधानसभा चुनाव से पहले लाखों नौकरी दी जाएगी'
  • चंदेश्वर चंद्रवंशी के पक्ष में मुख्यमंत्री ने मांगा वोट

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News hindi news CM Nitish Kumar Patna News Latest News of Bihar Politics bihar politics news Bihar politics update and details Patna Breaking News Latest Bihar Politics News bihar politics Party Bihar Politics RJD Bihar Bihar Breaking News CM Nitish
Advertisment
Advertisment
Advertisment