Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है. वहीं, छठे चरण में बिहार की आठ सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इसी बीच शिवहर में शनिवार (25 मई) को लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. यहां एनडीए और इंडिया गठबंधन की ओर से दो महिलाएं आमने-सामने हैं. चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पहुंची एनडीए उम्मीदवार लवली आनंद ने एक मीडिया से बातचीत में कहा कि, ''हर वर्ग के लोग का समर्थन मिल रहा है. जाति धर्म से ऊपर उठकर लोग मतदान कर रहे हैं.''
यह भी पढ़ें: छठे चरण में बिहार की 8 सीटों पर आज थमेगा चुनाव प्रचार, जानें कहां से कितने उम्मीदवार?
लवली आनंद ने साधा तेजस्वी यादव पर निशाना
आपको बता दें कि लवली आनंद ने कहा कि, ''जनता ने तेजस्वी के रोजगार मॉडल को नहीं चुना है. विकास के साथ रोजगार एनडीए का मॉडल है, एनडीए को जनता ने पसंद कर लिया है. पति-पत्नी के राज को बिहार नहीं भूला है. पहले अंधेरे युग में बिहार था. तेजस्वी लॉलीपॉप दे रहे हैं. हमें सेवा का मौका मिला तो रीगा चीनी मिल जरूर चालू होगा. लवली आनंद ने आगे कहा कि जानकी धाम से बाबा धाम तक रेल चलेगी, भव्य जानकी मंदिर भी बनेगा. हमारी जीत 100% सुनिश्चित है. जनता जनार्दन है जिसने कहा है अबकी बार शिवहर में चार लाख पार होगा.''
मतदाताओं में दिखा खासा उत्साह
इसके साथ ही आपको बता दें कि शिवहर में वोटिंग को लेकर वोटर में खासा उत्साह देखा जा रहा है. लोग सुबह से ही कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं और फिर वोट डालकर निकल रहे हैं. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. बता दें कि शिवहर लोकसभा क्षेत्र में कुल 1865 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 18 लाख 25 हजार 237 वोटर अपने मतों का इस्तेमाल करेंगे. बता दें कि यहां मुख्य मुकाबला एनडीए से जेडीयू की लवली आनंद और इंडिया अलायंस से राजद की रितु जयसवाल के बीच है. बताते चले कि लवली आनंद बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी हैं. इसके अलावा एआईएमआईएम के राणा रंजीत सिंह और निर्दलीय उम्मीदवार अखिलेश्वर दास भी यहां से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- शिवहर में लवली आनंद ने किया जीत का दावा
- मतदाताओं से कि खास अपील
- वोटिंग को लेकर वोटर में खासा उत्साह
Source : News State Bihar Jharkhand