Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के बीच विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक और राज्य सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने युवाओं से अपील की है. उन्होंने कहा कि, ''मतदान केंद्र पहुंचकर अधिक से अधिक मतदान में हिस्सा लें और महागठबंधन की सरकार बनाएं.'' साथ ही आगे सहनी ने कहा कि, ''10 वर्ष से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की मार झेल रहे युवाओं ने इस बार तय कर लिया है कि राष्ट्रभक्त तो बनना है, लेकिन अंधभक्त नहीं.'' इसके अलावा आगे मुकेश सहनी ने कहा कि, ''2014 के चुनाव के बाद देश के युवाओं को समझ में आ गया है कि मोदी जी के अच्छे दिन आ गए हैं.''
इसके अलावा आगे मुकेश सहनी ने कहा कि, ''उन्होंने (पीएम मोदी) सिर्फ देश दुनिया में घूमने में रिकॉर्ड बनाया है. नतीजा युवा मजबूती से महागठबंधन के साथ है.'' आगे अमित शाह के बयान को लेकर मुकेश सहनी ने कहा कि, ''270 पार कर चुके हैं तो चुनाव क्यों लड़ रहे हैं? उन्हें तो बैठ जाना चाहिए? विपक्ष को लड़ने देना चाहिए.''
यह भी पढ़ें: बिहार में 11 बजे तक इस सीट पर हुई सबसे ज्यादा वोटिंग, जानें अब तक के आंकड़े
पीएम मोदी के बारे में क्या कह गए मुकेश सहनी?
आपको बता दें कि आगे मुकेश सहनी ने कहा कि, ''लोकतंत्र में जो विपक्ष है, सरकार का आईना है.'' वहीं आगे प्रधानमंत्री के बिहार आगमन पर कहा कि, ''उनको परेशानी है, इसीलिए बार-बार बिहार आ रहे हैं. मोदी जी आज भी बिहार आ रहे हैं.'' इसके अलावा आगे मुकेश सहनी ने कहा कि, ''10 साल में जब भी प्रधानमंत्री रहे तो एक दिन भी रात्रि विश्राम भी नहीं किया है, लेकिन इस बार ऐसा हो रहा है. वह दूसरी बार पटना में रात्रि विश्राम कर रहे हैं.''
दो दिन के बिहार दौरे पर आ रहे पीएम मोदी
वहीं, पीएम की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पटना में ट्रैफिक रूटों में भी बदलाव किया गया है. जिसके तहत 20 मई की शाम नेहरू मार्ग से कदमकुआं जाने वाले रास्ते आम वाहनों के लिए करीब 2 घंटे शाम 5.30 बजे से लेकर 7.30 बजे तक बंद रहेंगे. वहीं, सोमवार को पीएम पटना स्थित राजभवन में ही रुकेंगे. मंगलवार की सुबह पीएम एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे. 21 मई को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और सीवान से जेडीयू प्रत्याशी विजय लक्ष्मी कुशवाहा व पूर्वी चंपारण से बीजेपी प्रत्याशी राधा मोहन सिंह के लिए चुनावी रैली करेंगे.
HIGHLIGHTS
- PM Modi के बिहार आगमन पर मुकेश सहनी ने कसा तंज
- मुकेश सहनी के बयान से बिहार में सियासी हलचल तेज
- दो दिन के बिहार दौरे पर आ रहे पीएम मोदी
Source : News State Bihar Jharkhand