Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में सातवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. चुनाव प्रचार अब अपने चरम पर है और सभी दल के नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए अपनी-अपनी रणनीतियों के साथ मैदान में उतरे हुए हैं. इसी बीच, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और राजनीतिक उद्यमी तेजस्वी यादव को एक मटन पार्टी करते हुए देखा जा रहा है. बता दें कि इस वीडियो में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती, दीपांकर भट्टाचार्य, अखिलेश सिंह और संजय यादव खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं. अब इस वीडियो के बाद, सियासी गलियारों में बयानबाजियों और वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है.
अब इसको लेकर, जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मटन पार्टी पर तंज कसते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, '''मीट मटन खा रहे हैं और सत्य-अहिंसा की चर्चा भी कर रहे हैं...' वे जो मटन पार्टी कर रहे हैं, वे एक और उदाहरण हैं कि उन्हें जनता के मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है. यह सिर्फ उनकी राजनीतिक भूख को पूरा करने का एक और तरीका है.''
पात्रता किस में?
जो राजनीति में परिवारवादी है, जो भ्रष्टाचार में अखंड डूबे हुए हैं।नौकरी का वादा करने वाले- नौकरी के बदले जो जमीन लिया उसे क्यों नहीं लौटते ?@yadavtejashwi @laluprasadrjd @RJD_BiharState @RJDforIndia @Jduonline @NitishKumar @Jduonline @RahulGandhi @MisaBharti pic.twitter.com/68O2K3z1lw
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) May 29, 2024
नीरज कुमार का तेजस्वी-राहुल की मटन पार्टी पर तंज
आपको बता दें कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मटन पार्टी पर भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि, ''राहुल गांधी को बिहार से कोई मतलब नहीं है. चुनाव के अंतिम चरण में एक दिन के लिए प्रचार करने बिहार आए. वह भी यहां पर आकर के पूरी कीमत वसूली है. यहां पर मटन, मछली, लिट्टी की पार्टी की है. यहां पर यही करने वे बिहार आते हैं. लालू परिवार ने बिहार बुलाकर के राहुल की कीमत अदा की है और क्या-क्या दिया होगा उनको पता नहीं, तेजस्वी को नेता बनाना चाहते हैं. लालू परिवार और राहुल गांधी को साबित करना चाहता है.''
मृत्युंजय तिवारी ने किया पलटवार
इस बीच राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मटन पार्टी पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ''राहुल गांधी जी बिहार आए, चुनाव प्रचार में उनके साथ तेजस्वी यादव, मीसा भारती सब लोगों ने लंच किया. इसके साथ ही अब कोई क्या खा रहा है, क्या पी रहा है, क्या पहन रहा है. अब इस पर क्या बीजेपी वाले सियासत कर रहे हैं. वहां पर मुद्दे की बात हो रही है कि किस तरीके से जुमलेबाजी की जा रही है. सत्ता में बैठ करके किस तरीके से धमकियां दी जा रही है कि जेल भेज देंगे. मुद्दे की बात नहीं हो रही है. पीएम और बीजेपी के नेता के मुंह से मुद्दे गायब है. 4 तारीख को उनकी सत्ता भी गायब हो जाएगी. यह सब सियासत का विषय नहीं है, बेरोजगारी, भुखमरी, गरीबी और महंगाई से आजादी की बात तेजस्वी यादव और राहुल गांधी कर रहे हैं.''
यह भी पढ़ें: 'चौंका देगा बिहार का रिजल्ट', राहुल संग 'मटन' खाते तेजस्वी की भविष्यवाणी
HIGHLIGHTS
- राहुल-तेजस्वी की मटन पार्टी पर नीरज कुमार ने कसा तंज
- मृत्युंजय तिवारी ने भी किया पलटवार
- JDU के इस बयान ने बिहार के सियासत में मचाई खलबली
Source : News State Bihar Jharkhand