Rajeev Pratap Rudy On Rohini Acharya: बिहार में कुल सात चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. देश के साथ-साथ बिहार में चार चरणों का मतदान हो चुका है और तीन चरणों का मतदान होना बाकी है, वहीं पाचवे चरण का मतदान 20 मई को होना है, जिसमें बिहार की सबसे हॉट सीट सारण है. चुनाव प्रचार आज थम जाएगा. अब जैसे-जैसे आखिरी चरण का मतदान नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक नेताओं की बयानबाजी भी बढ़ती जा रही है. बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी का मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य से है. बता दें कि सारण सीट से रूडी 4 बार जीत चुके हैं. लालू भी यहां चार बार जीते हैं. ये सीट एक जमाने में आरजेडी की गढ़ भी मानी जाती थी. इस बार रूडी फिर मैदान में उतरे हैं. वहीं रोहिणी एक बार फिर आचार्य परिवार की पारंपरिक सीट वापस पाने के लिए चुनाव लड़ रही हैं। रोहिणी पहली बार चुनाव लड़ रही हैं.
यह भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल मामले पर तेजस्वी को नहीं है कोई जानकारी, दिया ये बयान
राजीव प्रताप रूडी का RJD पर हमला
बीजेपी प्रत्यासी राजीव प्रताप रूडी ने चुनाव को लेकर शनिवार (18 मई) को एक मीडिया से बातचीत में कहा कि, ''जनता और पार्टी का आशीर्वाद मिल रहा है. सारण में जनसभा करने पीएम मोदी, सीएम नीतीश, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आए. जनता के बीच मैं भी जा रहा हूं. जनता भी आती है.'' वहीं रूडी ने आगे कहा कि, ''मोदी की गारंटी, नीतीश के न्याय के साथ विकास के बल पर सभी 40 सीट बिहार में जीतेंगे, देश में 400 पार होंगे. ये रूडी की गारंटी छपरा में है.''
वहीं आगे एक सवाल के जवाब में राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि, ''रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी लालू यादव को दी यह अच्छी बात है. सभी बच्चों को अपने माता-पिता का ख्याल रखना चाहिए, लेकिन रोहिणी को लालू बीमार बना रहे हैं. चुनाव में धूप में घुमा रहे हैं. मुझे जानकारी मिली की रोहिणी बीमार हो गई हैं. तेजस्वी ने भी ऐसा कहा है.'' साथ ही रूडी ने आगे कहा कि, ''रोहिणी को धूप में घूमने की आदत है नहीं. पिछले 5 साल सारण में दिखी नहीं. रोहिणी ने अपने पिता की सेवा की है तो लालू को उनको जेवर, घर, गाड़ी, जमीन देना चाहिए था. राजनीति में लाना था तो राज्यसभा भेज देते हैं, लेकिन नहीं भेजे.''
'मोह माया में फंस गए हैं लालू यादव' - राजीव प्रताप रूडी
इसके अलावा आगे राजीव प्रताप रूडी ने आगे कहा कि, ''लालू यादव अपने किसी भी अपने प्रत्याशी के लिये प्रचार नहीं कर रहे हैं. सारण में कैंप कर रहे हैं, क्योंकि उनके बच्चे कह रहे हैं कि जब टिकट दिए हैं तो हम को जिताइये भी. लालू यादव मोह माया में फंस गए हैं. लोग कहते हैं कि रोहिणी के लिए पूरा लालू परिवार लगा है. तो मैं कहता हूं मेरा तो परिवार बीजेपी और सारण की जनता है.''
वहीं आगे रोहिणी के नामांकन से जुड़े मामले पर रूडी ने कहा कि, ''ये मामला तो पटना हाईकोर्ट पहुंच गया है. रिट याचिका दाखिल हुई है. जो मैंने पढ़ा यह खतरनाक रिट याचिका है. ऐसे आरोप लगे हैं जो सच हो जाते हैं, तो मामला बिगड़ सकता है. कोर्ट में मामला है. इसलिये इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा. पटना हाईकोर्ट में रिट याचिका दाखिल कर जल्द सुनवाई का आग्रह किया गया है.''
जानें रोहिणी आचार्य पर क्या हैं आरोप?
दरअसल, आरोप है कि रोहिणी आचार्य का नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा बिना उचित जांच के जल्दबाजी में किया गया है. रोहिणी पर तथ्य छिपाने का आरोप लगाया जा रहा है. वहीं याचिका में कहा गया है कि, ''रोहिणी आचार्य दूसरे देश में सात वर्षों से रह रही हैं. इस स्थिति में उनका पासपोर्ट स्टेटस क्या है? उनके आवास के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है.'' इसके अलावा आरोप ये भी है कि, ''ये भी स्पष्ट नहीं है कि वो भारत की नागरिक हैं या नहीं?'' आरोप ये भी है कि संपत्ति का ब्योरा भी गलत दिया गया है.
HIGHLIGHTS
- छपरा में चुनाव से पहले रूडी की गारंटी
- 40 सीट बिहार में जीतेंगे, देश में 400 पार'
- 'मोह माया में फंस गए हैं लालू यादव'- रूडी
Source : News State Bihar Jharkhand