Bihar Lok Sabha Elections 2024: एक तरफ जहां देशभर में आखिरी चरण के मतदान के लिए सभी पार्टियां कड़ी मेहनत कर रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ बिहार के सारण से राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है. रोहिणी आचार्य ने कहा है कि, ''मुझ पर डंडे चलाए गए, मुझे गालियां दी गईं. अगर मुझे एक खरोंच भी आई तो भाजपा के लोग जिम्मेदार होंगे.'' वहीं आगे उन्होंने कहा कि, ''अगर उन्हें कुछ होता है तो पीएम मोदी, राजीव प्रताप रूडी और बिहार सरकार जिम्मेदार होगी.''
#WATCH पटना, बिहार: राजद नेता और सारण लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने कहा, "...मुझ पर डंडे चलाए गए, मुझे गालियां दी गईं... अगर मुझे एक खरोंच भी आई तो भाजपा के लोग जिम्मेदार होंगे। प्रधानमंत्री से लेकर, राजीव प्रताप रूडी और बिहार सरकार भी..." pic.twitter.com/UxkAW1yamG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2024
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने अचानक अग्निवीर नौजवान को मंच पर क्यों बुलाया? फिर किया बड़ा दावा
क्या है पूरा मामला? जानें
आपको बता दें कि सारण लोकसभा सीट के लिए 5वें चरण के मतदान के दौरान झड़प और हंगामे के बाद 21 मई की सुबह एक बार फिर राजद और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. बता दें कि झड़प हिंसक हो गई और गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद हिंसक झड़प के दौरान इस्तेमाल की गई बंदूक को पुलिस ने बरामद कर लिया. वहीं, बीजेपी ने रोहिणी आचार्य पर अपने समर्थकों के संग बूथ लूटने के कोशिश करने का आरोप लगाया था.
इसके बाद सारण में चुनावी हिंसा को लेकर पुलिस ने प्रत्याशी और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के खिलाफ दो मामले दर्ज किये थे. एक मामला भाजपा कार्यकर्ता मनोज सिंह के नाम पर नगर थाने में दर्ज कराया गया है. इस बीच, दूसरा मामला जिला प्रशासन की ओर से सदर अंचलाधिकारी आंचल कुमारी ने छपरा नगर थाने में दर्ज कराया है. इस मामले को लेकर बीजेपी और राजद दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. बता दें कि सारण घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले में इंटरनेट बैन को 25 मई की रात 12 बजे तक बढ़ा दिया था.
एसपी की खूब हुई आलोचना
वहीं आपको बताते चले कि सारण हिंसा मामले में भी एसपी की खूब आलोचना हुई थी. हिंसा मामले में चुनाव आयोग के आदेश पर एसपी के खिलाफ कार्रवाई की गयी. चुनाव आयोग ने एसपी गौरव मंगला का तबादला कर दिया था. वहीं एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार ने आदेश जारी कर कार्रवाई की थी.'
HIGHLIGHTS
- सारण घटना को लेकर रोहिणी आचार्य ने BJP को घेरा
- कहा- 'मुझ पर डंडे चले, गालियां दी गईं, अगर खरोंच भी आई तो BJP के लोग जिम्मेदार'
- सारण घटना को लेकर एसपी की भी खूब हुई थी आलोचना
Source : News State Bihar Jharkhand