Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में इस समय राजनीतिक बयानबाजी जोरों पर है और सभी पार्टियां एक दूसरे पर कटाक्ष करती नजर आ रही हैं. इसी बीच डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मंगलवार को सासाराम संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी शिवेश राम के पक्ष में जगजीवन मैदान मोहनिया में एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कई वादे भी किए. सम्राट चौधरी ने कहा कि, ''मैं बिहार का उपमुख्यमंत्री यह कह कर जा रहा हूं कि 10 लाख सरकारी नौकरी का जो वादा है पूरा करके ही मैं आपसे वोट मांगने आऊंगा. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह नहीं बोलते थे, लेकिन आज जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध हुआ तो मोदी जी ने पुतिन को बोलकर युद्ध रुकवाया और भारत के बच्चे को बाहर निकलवाया.'' वहीं, आगे उन्होंने कहा, ''राम जी को टेंट से बाहर निकलवा कर मोदी जी ने मंदिर बनवाया और स्थापित भी कराया. सीतामढ़ी में मां सीता की जन्मस्थली पर भव्य सीता मंदिर बनाने का हम लोग काम करेंगे.''
यह भी पढ़े: बिहार में राहुल गांधी की जनसभा से पहले टूटा मंच, विपक्ष ने ली चुटकी
विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
आपको बता दें कि आगे सम्राट चौधरी ने कहा, ''भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था. मुगलों के बाद अंग्रेजों ने लूटा फिर 70 साल तक कांग्रेस ने देश को लूटने का काम किया. दूसरा जो गठबंधन है उनका प्रधानमंत्री उम्मीदवार अभी तक तय नहीं हुआ है. कभी कहता है ममता बनर्जी प्रधानमंत्री होंगी, जेल में बैठे हेमंत सोरेन प्रधानमंत्री होंगे, कभी अखिलेश यादव को कहता है, दिल्ली में बैठे अरविंद केजरीवाल को कहता है कि प्रधानमंत्री बनेंगे. कांग्रेस पार्टी या लालू यादव ने आरक्षण नहीं दिया. जब दलितों को आरक्षण मिल रहा तो पंडित नेहरू उसका विरोध कर रहे थे. डॉक्टर अंबेडकर और राजेंद्र प्रसाद ने आरक्षण देने का काम किया.''
लालू यादव पर डिप्टी सीएम का हमला
वहीं आगे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, ''लालू यादव किसी का प्रचार करने नहीं गए सिर्फ अपनी बेटी का प्रचार करने गए. ये लोग सनातन विरोधी हैं. लालू यादव कहते थे कि रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा लेकिन लालू जी पहले रानी को लाएंगे. बेटा को राजकुमार बनाएंगे और बेटी को राजकुमारी बनाएंगे. आज कल लालू यादव का बेटा नवरात्र में हेलीकॉप्टर में मछली खाता है. हवाई जहाज में मछली ऐसा खाया कि शरीर में काटा घुस गया. बेचारा व्हीलचेयर पर घूम रहा है. 1990 से 2005 तक बिहार में एक लाख लोगों को भी सरकारी नौकरी नहीं मिली थी. 2005 से जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने साढ़े पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी 2020 तक मिली.''
HIGHLIGHTS
- सम्राट चौधरी का सासाराम में बड़ा ऐलान
- 'राम मंदिर के तर्ज पर बनेगा मां सीता का मंदिर'
- विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
Source : News State Bihar Jharkhand