Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी पारा गर्म है और साथ ही राजनीतिक दलों की बयानबाजी चरम पर है. 20 मई को पांचवें चरण के लिए बिहार की पांच सीटों पर वोटिंग होनी है. इसको लेकर बुधवार को पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के गायघाट हाईस्कूल के प्रांगण में एनडीए से भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि, ''देश पहले सोने की चिड़िया थी, जिसे अंग्रेज व मुगल आदि लूट ले गए. अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को सोने की चिड़िया नहीं, सोने का शेर बनाने जा रहे हैं. ताकि, कोई आंख उठाकर देख नहीं सके. देश को विकास की राह पर ले जानेवाले नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.''
आपको बता दें कि चिराग पासवान ने 1990 के दौर की सरकार की याद दिलाते हुए आगे कहा कि, ''तब लाठी में तेल पिलाया जाता था. नौकरी के नाम पर जमीन ली जाती थी. इन्हें परिवारवाद के अलावा दूसरे की चिंता नहीं रहती. विपक्ष झूठ बोल रहा है कि संविधान और आरक्षण को खतरा है. इसे तो उन्हीं लोगों से खतरा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश काफी मजबूत हुआ है. प्रधानमंत्री गरीबों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना चाहते हैं, जिसका विरोध विपक्ष के लोग कर रहे हैं.''
यह भी पढ़ें: बिहार में 5वें चरण में दिलचस्प मुकाबला, 4 सीटों पर नए 'योद्धा' देंगे पुराने को टक्कर
'2025 तक बिहार सरकार 10 लाख नौजवानों को देगी नौकरी'
वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि, ''2025 तक बिहार सरकार 10 लाख नौजवानों को नौकरी देने का काम करेगी. मोदी के पीएम बनने के बाद 25 करोड़ को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है. पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है. अबकी बार सरकार बनी तो सोलरयुक्त बिजली मिलेगी, जिससे गरीबों को बिजली के बिल से छुटकारा मिलेगा.'' साथ ही आगे उन्होंने कहा कि, ''मोदी सरकार के आने से पहले मात्र 3.5 करोड़ लोगों को पक्का मकान मिला था. मोदी सरकार में 10 वर्षों में ही करीब 4.21 करोड़ लोगों को पक्का मकान मिला है.''
'दलित, पिछड़ा या गरीब को आरक्षण नहीं दिया' - सम्राट चौधरी
इसके अलावा आगे सम्राट चौधरी ने कहा कि, ''विपक्ष कहता है कि मोदी आएंगे तो आरक्षण और संविधान खत्म हो जाएगा. 1990-2005 तक लालू की सरकार थी, उन्होंने किसी भी दलित, पिछड़ा या गरीब को आरक्षण नहीं दिया. वहीं, मंडल कमीशन आया था तो कांग्रेस ने पानी पी-पीकर विरोध किया था. इतने वर्ष राजद रही, एक लाख भी नौकरी नहीं दे पाई, जबकि 2005-2020 तक नीतीश कुमार और सुशील मोदी के नेतृत्व में साढ़े सात लाख लोगों को नौकरी मिली. 2025 तक हर गरीब के पास उसका अपना छतदार मकान होगा. बिहार की पूर्व सरकारों ने लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं दिया. कांग्रेस ने हमेशा अपनी चिंता की. राहुल गांधी का सपना सपना ही रह जाएगा. पर्स वाली पार्टी ने पूरे प्रदेश में टिकट बेचने का काम किया. इन लोगों से सावधान रहना है.''
HIGHLIGHTS
- भरी सभा में सम्राट चौधरी ने किया चिराग के दावे का समर्थन
- जनता से सम्राट चौधरी ने भी कर दिया एक वादा
- सोलरयुक्त बिजली से गरीबों को बिजली के बिल से मिलेगा छुटकारा- सम्राट
Source : News State Bihar Jharkhand