Advertisment

सीवान: NDA प्रत्याशी विजय लक्ष्मी के नामांकन में पहुंचे सम्राट चौधरी, निशाने पर RJD

बिहार में इस वक्त सियासी बयानबाजी तेज है, वहीं आज (4 अप्रैल) सीवान में एनडीए प्रत्याशी विजय लक्ष्मी कुशवाहा के नामांकन में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी, मंत्री लेसी सिंह, मंत्री मंगल पांडे शामिल हुए.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Samrat Choudhary Lok Sabha Seat

सीवान लोकसभा उम्मीदवार( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में इस वक्त सियासी बयानबाजी तेज है, वहीं आज (4 अप्रैल) सीवान में एनडीए प्रत्याशी विजय लक्ष्मी कुशवाहा के नामांकन में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी, मंत्री लेसी सिंह, मंत्री मंगल पांडे शामिल हुए. बता दें कि सीवान शहर के गांधी मैदान में आशीर्वाद सभा में सभी ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि, ''जैसे ही एक एक वोट विजय लक्ष्मी को देंगे वैसे ही एक मजबूत सरकार बनेगी. विजय लक्ष्मी जी पीएम मोदी का समर्थन करेंगी. कोई दूसरा चुनाव जीतकर जाएगा तो कोई राहुल गांधी, कोई ममता बनर्जी को समर्थन करेगा.'' वहीं आगे उन्होंने आगे राजद पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, ''15 वर्षों में लालू जी ने किसी को आरक्षण नहीं दिया. आरक्षण उनकी पत्नी राबड़ी देवी को मिला और वो मुख्यमंत्री बन गईं.'' 

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी को लेकर चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान, RJD पर भी साधा निशाना

सम्राट चौधरी का लालू परिवार पर निशाना

आपको बता दें कि आगे सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि, ''मेरा बेटा क्रिकेट नहीं खेल रहा, क्रिकेट ग्राउंड पर पानी लाकर थक गया है, तब लालू जी ने आरक्षण देते हुए कहा इसे उपमुख्यमंत्री बना दो. एक बेटा सारण की लड़की से शादी करके छोड़ दिया तो लालू जी ने कहा इसे मंत्री बना दो. लालू जी की एक टूरिस्ट बेटी आज सारण से चुनाव लड़ रही है. आरक्षण देने का काम लालू परिवार को मिला.'' वहीं, आगे सरकारी नौकरी देने के वादे पर सम्राट चौधरी ने कहा कि, ''लालू की राज में एक लाख भी लोगों को सरकारी नौकरी नहीं मिली. नीतीश जी ने साढ़े तीन लाख लोगों को नौकरी दी. 2025 में मैं वोट तभी मांगूंगा जब 10 लाख सरकारी नौकरी का वादा पूरा करूंगा.''

सम्राट चौधरी ने किया PM Modi की तारीफ

वहीं आपको बता दें कि आगे सम्राट चौधरी ने कहा कि, ''पूरी दुनिया कोरोना में चरमरा गया, जीडीपी गड़बड़ा गया लेकिन मोदी जी ने भारत को संभालने का काम किया. जिस अंग्रेजों ने हम पर राज किया आज आर्थिक स्थिति में उससे आगे हैं. भारत श्रेष्ठ तभी होगा जब एक एक वोट मोदी जी को देंगे. सीवान की जनता ने आतंक राज को समाप्त करने का काम किया. जब प्रभु श्रीराम टेंट में थे तब मोदी जी ने प्रभु श्रीराम को टेंट से उठाकर भव्य मंदिर में स्थापना करवाया. कांग्रेस ने तो कहा कि भगवान राम तो काल्पनिक हैं.''

इसके अलावा सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि, ''जब यूक्रेन और रसिया की लड़ाई हो रही थी. लाखों बच्चे फंस गए तब मोदी जी ने पुतिन को फोन किया. तब 48 घंटे के लिए युद्ध रोका गया. तब पुतिन जी ने पूछा कि आपके बच्चे की पहचान क्या होगी? तब मोदी जी ने कहा जिस बच्चे के हाथ में तिरंगा होगा वो भारतीय होगा.''

HIGHLIGHTS

  • NDA प्रत्याशी विजय लक्ष्मी के नामांकन में पहुंचे सम्राट चौधरी
  • सम्राट चौधरी का लालू परिवार पर निशाना
  • सम्राट चौधरी ने किया PM Modi की तारीफ

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Bihar Lok Sabha Elections 2024 Bihar Lok sabha elections 2024 Bihar Lok Sabha Elections 2024 Date Samrat Choudhary samrat choudhary news Siwan Seat Siwan News Siwan Latest Hindi News Vijay Lakshmi NDA candidate Vijay Lakshmi Nomination Siwan Lok Sab
Advertisment
Advertisment