Bihar Lok Sabha Elections 2024: देशभर में आखिरी चरण के मतदान के लिए सभी पार्टियां कड़ी मेहनत कर रही हैं, वहीं बिहार की सभी सीटों पर जीत हासिल करने पर दोनों पार्टियों की खास नजर है. इन सबके बीच पटना में सोमवार (27 मई) को राहुल गांधी की जनसभा में अचानक मंच टूट गया और वो गिरते-गिरते बच गए, जिसके बाद विपक्ष इसको लेकर चुटकी लेती नजर आ रही है. हालांकि, इस घटना में राहुल गांधी को कोई नुकसान नहीं हुआ. बता दें कि जिस वक्त मंच टूटा उस वक्त मंच पर महागठबंधन के सभी बड़े नेता मौजूद थे. स्टेज टूटने का कारण अधिक वजन बताया जा रहा है. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त मंच पर राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव, विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी और सीपीआई (एमएल) नेता दीपांकर भट्टाचार्य भी मौजूद थे. राहुल गांधी को गिरता देख पास खड़ी मीसा भारती ने उन्हें संभाला.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने अचानक अग्निवीर नौजवान को मंच पर क्यों बुलाया? फिर किया बड़ा दावा
ज्यादा वजन के कारण टूटा था मंच
दरअसल, राहुल गांधी पटना के पालीगंज में महागठबंधन प्रत्याशी मीसा भारती के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. कार्यक्रम ख़त्म होने ही वाला था कि मंच बीच में ही टूट गया. मंच पर मौजूद राहुल गांधी लड़खड़ा गए. हालांकि, उन्हें कोई चोट नहीं आई। उनके साथ मौजूद अन्य लोग भी गिरते-गिरते बचे. यह जनसभा बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पालीगंज कृषि फार्म में आयोजित की गई थी.
आपको बता दें कि इससे पहले अपने भाषण में राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा, ''पीएम मोदी लंबे-लंबे भाषण देना बंद करिए. युवाओं को रोजगार कितना दिए यह बताइए. 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बननी तय है, आप लोग जान लीजिए हमारी सरकार बनते ही सबसे पहले अग्निवीर योजना को हम खत्म करने जा रहे हैं और पहले जैसे सेवा की भर्ती होती थी वैसे भर्ती होगी. जो पेंशन वाली योजना थी वही योजना भी चलेगी.''
VIDEO | A portion of the stage set for Rahul Gandhi's rally in Bihar's Paliganj collapsed as the Congress MP arrived with other party leaders. #LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/lDeQjTUnq6
— Press Trust of India (@PTI_News) May 27, 2024
'बिहार के तर्ज पर केंद्र में भी मिलेंगी नौकरियां' - राहुल गांधी
इसके अलावा आगे राहुल गांधी ने ये भी कहा, ''तेजस्वी यादव ने जैसे बिहार में नौकरियां दी हैं. इसी तरह मेरी सरकार बनेगी तो सबसे पहले 30 लाख नेशनल लेवल पर हम सरकारी नौकरी देंगे. मेरी सरकार बनते ही 'खटाखट खटाखट किसानों, मजदूरों के अकाउंट में पैसे जाने लगेंगे.'' साथ ही आगे राहुल गांधी ने कहा कि, ''ये चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है. यह लोग संविधान को फाड़ कर फेंकना चाहते हैं, जिस को बाबासाहेब अंबेडकर और नेहरू जी ने मिलकर बनाया था, लेकिन हम लोग इसे बदलने नहीं देंगे.''
'नहीं पता कि 4 जून के बाद क्या-क्या ढहेगा?' - रामकृपाल यादव
वहीं आपको बता दें कि जनसभा से ठीक पहले राहुल गांधी का मंच धंसने पर विपक्ष के नेताओं ने जमकर चुटकी लेते हुए नजर आएं. जब बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव से बिहार के पालीगंज में राहुल गांधी की रैली स्थल पर मंच टूटने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''मंच ढह गया? यह तो बस शुरुआत है… हमें नहीं पता कि 4 जून के बाद क्या-क्या ढहेगा?''
VIDEO | Here's what BJP MP Ram Kripal Yadav (@ramkripalmp) said on the stage collapse at Rahul Gandhi's rally venue in Paliganjm Bihar.
"The stage collapsed? This is just a beginning... we don't know what all will collapse after June 4." pic.twitter.com/azCR3RPI5z
— Press Trust of India (@PTI_News) May 27, 2024
HIGHLIGHTS
- बिहार में राहुल गांधी की जनसभा से पहले टूटा मंच
- राहुल गांधी को लड़खड़ाते देख मीसा भारती ने संभाला
- ज्यादा वजन के कारण टूटा था मंच
Source : News State Bihar Jharkhand