Advertisment

जेपी नड्डा के तंज के बाद तेज प्रताप का पलटवार, BJP को लेकर कही बड़ी बात

बिहार में लोकसभा चुनाव के सियासी घमासान के बीच चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जब मंच से राजद का नाम बदला तो राजद नेताओं ने भी इस पर अब अपनी प्रतिक्रिया दी है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
tej pratap jp nadda

जेपी नड्डा तेजप्रताप यादव( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के सियासी घमासान को लेकर राजद और बीजेपी एक दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी कर रहे हैं. इसी बीच बिहार में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जब मंच से राजद का नाम बदला तो राजद नेताओं ने भी इस पर अब अपनी प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि लालू यादव के बेटे सह पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने जेपी नड्डा के इस बयान पर पलटवार किया है. साथ ही उनकी जुबान फिसलने की आशंका भी जताई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिहार में 5वें चरण में दिलचस्प मुकाबला, 4 सीटों पर नए 'योद्धा' देंगे पुराने को टक्कर

जेपी नड्डा ने आरजेडी का रखा नया नाम

आपको बता दें कि मोतिहारी के एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने आरजेडी का नया नाम रख दिया, जिसके बाद बिहार में सियासी बवाल मच गया है. उन्होंने आरजेडी के 'आर' का मतलब 'रिश्वतखोरी', 'जे' का मतलब 'जंगलराज' और 'डी' का मतलब 'दलदल' बता है. बता दें कि इसकी पूरी व्याख्या भी जेपी नड्डा ने कहा कि, ''आर से रिश्वतखोरी मतलब ये पैसा-पैसा करते हैं. कमीशन कमाओ. जे से जंगलराज और डी से दलदल. ये दल नहीं दलदल है. ये लोग तेल पिलावन लठिया भांजन रैली करते हैं.'' 

तेजप्रताप यादव का जेपी नड्डा पर पलटवार

वहीं आपको बता दें कि जेपी नड्डा के इस बयान पर तेजप्रताप यादव ने पलटवार करते हुए कहा है कि, ''उनकी जुबान फिसल गयी होगी. ये भाजपा को दलदल कहना चाह रहे होंगे. दरअसल, राजद के बिना इन लोगों की दाल नहीं गलती है. इनकी रोजी रोटी राजद से ही चलती है. अच्छा है कि वो राजद का नाम जपते रहें और इंडिया गठबंधन महागठबंधन जीतता रहे.''

BJP के दिग्गज नेता कर रहे चुनावी जनसभाएं

गौरतलब है कि बीजेपी के शीर्ष वरिष्ठ नेता इन दिनों बिहार में ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं, जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य सियासी दिग्गज नेता आए दिन बिहार के अलग-अलग जिलों में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. वहीं महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव ने प्रचार की कमान संभाल रखी है. बिहार में कुल 7 चरणों में चुनाव हो रहे हैं, जिसमें चार चरण का मतदान पूरा हो चुका है और पांचवें चरण का चुनाव 20 तारीख को 5 सीटों पर होना है.

Advertisment

HIGHLIGHTS

  • जेपी नड्डा ने बताया RJD का फूल फॉर्म
  • जेपी नड्डा के तंज के बाद तेजप्रताप यादव ने किया पलटवार
  • भाजपा के दिग्गज कर रहे चुनावी जनसभाएं

Source : News State Bihar Jharkhand

Patna News Bihar politics update and details bihar politics news Latest News of Bihar Politics Bihar Bihar Lok Sabha Elections 2024 BJP RJD Patna Breaking News JP Nadda News RJD leader Tej Pratap Tej pratap yadav JP Nadda Bihar Politics RJD Bihar Lok sabh
Advertisment
Advertisment