Advertisment

PM Modi पर फिर बरसे तेजस्वी, कहा- 'रोजगार के मुद्दे पर मौन क्यों हैं'?

बिहार में कुल सात चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. देश के साथ-साथ बिहार में चार चरणों का मतदान हो चुका है और तीन चरणों का मतदान होना बाकी है. अब जैसे-जैसे आखिरी चरण का मतदान नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक नेताओं की बयानबाजी भी बढ़ती जा रही है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Tejashwi Yadav On pm modi

तेजस्वी यादव( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Tejashwi Yadav On pm modi: बिहार में कुल सात चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. देश के साथ-साथ बिहार में चार चरणों का मतदान हो चुका है और तीन चरणों का मतदान होना बाकी है. अब जैसे-जैसे आखिरी चरण का मतदान नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक नेताओं की बयानबाजी भी बढ़ती जा रही है. बता दें कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पीएम मोदी पर लगातार हमलावर हैं. तेजस्वी यादव का कहना है कि, ''पीएम ने नौकरी, बेरोजगारी और महंगाई पर बात नहीं करते हैं.'' एक बार फिर तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया 'एक्स' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने लिखा है कि, ''प्रधानमंत्री जी नकारात्मकता में इतने डूब चुके है कि विकास-निवेश और बिहार की बेहतरी के बारे में कभी कोई सकारात्मक बात नहीं करते?''

यह भी पढ़ें: बिहार में 5वें चरण में दिलचस्प मुकाबला, 4 सीटों पर नए 'योद्धा' देंगे पुराने को टक्कर

पीएम मोदी पर तेजस्वी यादव का हमला

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने पीएम पर निशाना साधते हुए कविता के रूप में एक पोस्ट लिखा है. तेजस्वी यादव ने लिखा है कि, ''वो नौकरी, बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, पलायन और किसानों से लकेर बेटी, शिक्षा और बिहार को विशेष राज्य के दर्जे तक पर मौन हैं. कुछ नहीं बोल रहे हैं.'' 

वहीं तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है कि, ''पीएम नकारात्मकता डूब चुके हैं. विकास-निवेश और बिहार की बेहतरी के बारे में कभी कोई सकारात्मक बात नहीं करते हैं. 39 सांसद होने के बावजूद बिहार के किसी भी क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ. सिर्फ वोट मांगने के लिए आते हैं और फिर बिहार को दर किनार कर देते हैं.''  

साथ ही आगे तेजस्वी यादव ने लिखा है कि, ''प्रधानमंत्री जी नकारात्मकता में इतने डूब चुके हैं कि विकास-निवेश और बिहार की बेहतरी के बारे में कभी कोई सकारात्मक बात नहीं करते? 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟗 सांसद देने के बावजूद मोदी सरकार ने बिहार के लिए क्या किया? ये 𝟓 वर्ष में सिर्फ़ चुनाव में वोट लेने आते है, उसके बाद बिहार को दरकिनार कर देते है.''

बिहार में तीसरे चरण के चुनाव की तैयारियां जोरों पर

बहरहाल, चुनाव के समय पक्ष और विपक्ष का एक दूसरे पर हमला करना और जनता को अपने पक्ष में करना स्वाभाविक है, लेकिन इस बार जनता किस मूड में है और हवा किस तरफ बह रही है यह तो चुनाव नतीजों के बाद ही पता चलेगा. बिहार में 7 चरणों में चुनाव होने हैं, जिनमें से अब तक 4 चरण हो चुके हैं और बाकी 3 चरणों की तैयारियां जोरों पर हैं.

आपको बता दें कि सभी राजनेता एक दूसरे पर जमकर हमला बोलते नजर आ रहे हैं. सभी पार्टियों के नेता अपने काम को जनता तक पहुंचाने में लगे हुए हैं ताकि चुनाव में उन्हें जनता से ज्यादा से ज्यादा वोट मिल सकें, लेकिन आम लोगों के भी अपने स्थानीय मुद्दे हैं, समस्याएं हैं, जातिवाद हावी है, उनके अपने समीकरण हैं, आकलन हैं, अब वक्त ही बताएगा कि किसकी बात में कितना दम है और 4 जून को किसकी किस्मत चमकती है. 

HIGHLIGHTS

  • तेजस्वी यादव का फिर PM Modi पर हमला
  • 'प्रधानमंत्री महंगाई, बेरोजगारी पर बोलने को तैयार नहीं'
  • PM Modi कर रहे हैं जनता से झूठे वादे 

Source : News State Bihar Jharkhand

Patna News PM Latest News of Bihar Politics bihar politics news Bihar politics update and details Patna Breaking News Latest Bihar Politics News bihar politics Party bihar politics nitish kumar Bihar Hindi News Bihar Politics RJD Bihar Bihar Breaking News
Advertisment
Advertisment
Advertisment