तेजस्वी यादव का हमला, कहा- 'BJP ने सोचा था फायदा मिलेगा, लेकिन...'

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने अंतिम चरण की वोटिंग से पहले बीजेपी पर जोरदार हमला किया. तेजस्वी यादव ने कहा, ''एनडीए ने सोचा था कि सात चरणों में चुनाव होंगे तो उन्हें फायदा मिलेगा.

author-image
Ritu Sharma
New Update
tejashwi on nitish

तेजस्वी यादव( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में बिहार की 8 सीटों पर मतदान होना है, जिससे सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. इसी बीच, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने अंतिम चरण की वोटिंग से पहले बीजेपी पर जोरदार हमला किया. तेजस्वी यादव ने कहा, ''एनडीए ने सोचा था कि सात चरणों में चुनाव होंगे तो उन्हें फायदा मिलेगा. लेकिन इस चुनावी प्रक्रिया का फायदा हमने उठाया.'' उन्होंने कहा, ''लोग उनके फर्जी एजेंडे को समझ गए हैं. चाहे वह चिराग पासवान हों या बीजेपी का कोई नेता, क्या किसा ने कहा कि बिहार के लिए उनका दृष्टिकोण क्या है? लेकिन हमने लोगों को बताया कि हम बेरोजगारी के बारे में क्या करेंगे, हम महंगाई के खिलाफ क्या करेंगे, हम गरीबी कैसे हटाएंगे.''

यह भी पढ़ें: बिहार में हीट स्ट्रोक का कहर जारी, चुनाव ड्यूटी में लगे होमगार्ड की मौत

नीतीश कुमार पर जमकर बोला हमला

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में अपनी टिप्पणी को दोहराते हुए दावा किया कि बीजेपी और जेडीयू के बीच बढ़ती दूरी इस बात का संकेत है कि लोकसभा नतीजे आने के बाद बिहार में कुछ बड़ा होने वाला है. तेजस्वी ने आगे कहा, ''जब से हमने कहा कि चार जून के बाद हमारे चाचा (नीतीश कुमार) अपनी पार्टी को बचाने के लिए कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं, तब से वह प्रचार में नहीं निकले हैं.'' उन्होंने जोर देकर आगे कहा कि यह स्थिति दिखाती है कि नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच संबंधों में तनाव है और आगामी चुनाव परिणामों के बाद संभावित बदलाव की तैयारी की जा रही है.

'चार जून के बाद कुछ बड़ा होगा' - तेजस्वी यादव 

वहीं आगे तेजस्वी यादव ने कहा, ''वर्तमान में प्रशासन का काम राज्यपाल देख रहे हैं और वे अधिकारियों को बुलाकर समीक्षा कर रहे हैं. जेडीयू और बीजेपी अपनी-अपनी सीटों पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं, लेकिन उनके बीच कोई तालमेल नहीं है. यह आपसी मतभेद दर्शाता है कि चार जून के बाद कुछ बड़ा होने वाला है.'' बता दें कि आरजेडी नेता ने 28 मई को नीतीश कुमार के बारे में कहा था कि "हमारे चाचा" पिछड़ों की राजनीति और पार्टी को बचाने के लिए चार जून के बाद कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. इस स्थिति को देखते हुए, यह स्पष्ट है कि बिहार की राजनीतिक फिजा में संभावित बदलाव की आहट है.

HIGHLIGHTS

  • आखिरी चरण से पहले तेजस्वी यादव की भविष्यवाणी
  • नीतीश कुमार पर भी जमकर बोला हमला
  • कहा- 'चार जून के बाद कुछ बड़ा होगा' 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Patna News Latest News of Bihar Politics bihar politics news Bihar politics update and details Tejashwi yadav Patna Breaking News Latest Bihar Politics News bihar politics Party Bihar Hindi News Bihar Politics RJD Bihar Politics News Today Teja
Advertisment
Advertisment
Advertisment