Advertisment

तेजस्वी ने मोदी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- '10 साल में बिहार...'

बिहार में कुल सात चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. देश के साथ-साथ बिहार में चार चरणों का मतदान हो चुका है और तीन चरणों का मतदान होना बाकी है, वहीं पाचवे चरण का मतदान 20 मई को होना है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
tejashwi0231

तेजस्वी यादव( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में कुल सात चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. देश के साथ-साथ बिहार में चार चरणों का मतदान हो चुका है और तीन चरणों का मतदान होना बाकी है, वहीं पाचवे चरण का मतदान 20 मई को होना है. अब जैसे-जैसे आखिरी चरण का मतदान नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक बयानबाजी तेज होती जा रही है. बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को आरोप लगाया कि, ''पिछले चुनाव में बिहार के लोगों ने 40 सीटों में से 39 सीट एनडीए को दी थी, लेकिन मोदी सरकार ने बिहार के लिए कुछ भी नहीं किया.''  

Advertisment

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने इस दौरान अपने बिहार के 17 महीने के कार्यकाल में कई वादे पूरा करने की भी आगे बात कही. छपरा में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''अब तो यहां के निवर्तमान सांसद और भाजपा के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी कहने लगे हैं कि मोदी जी का चेहरा देखकर वोट दें.''

यह भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल मामले पर तेजस्वी को नहीं है कोई जानकारी, दिया ये बयान

तेजस्वी ने रूडी पर साधा निशाना 

वहीं आगे तेजस्वी ने रूडी को असफल सांसद बताते हुए कहा कि, ''आखिर मोदी जी को क्यों वोट दें?'' आगे उन्होंने कहा कि, ''मोदी जी ने बिहार के लिए किए कोई भी वादे पूरे नहीं किये, न विशेष पैकेज दिया और न ही पटना विश्वविद्यालय को नेशनल विश्वविद्यालय का दर्जा दिया.'' वहीं उन्होंने ये भी कहा कि, ''प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि उन्होंने बिहार और सारण के लिए क्या किया कि लोग उन्हें वोट दे. पांच किलो अनाज मुफ्त में केवल दे रहे हैं, भाजपा के नेता उसी की चर्चा कर रहे हैं. महागठबंधन की सरकार बनी तो 10 किलो अनाज मुफ्त दिया जाएगा.''

तेजस्वी ने RJD के घोषणा पत्र को दिखाते हुए गवाए अपने काम 

साथ ही आपको बता दें कि तेजस्वी ने राजद के घोषणा पत्र को दिखाते हुए आगे कहा कि, ''पिछले समय बिहार में 17 महीने सरकार में रहे और 2020 विधानसभा चुनाव में किये वादे को पूरा किया. पांच लाख नौकरियां दी गईं.'' वहीं आगे उन्होंने मीडिया वालों से बातचीत में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान को लेकर एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि, ''राम हृदय में रहते हैं. सभी के मन में राम हैं. उनसे हमें सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है.''

इसके अलावा आपको बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने भी अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से मोदी सरकार पर निशाना साधा था. तेजस्वी यादव ने लिखा कि, ''दस साल किसान कंगाल, दस साल युवा-छात्रा बेहाल, दस साल तरक्की फटे-हाल, दस साल प्रगति का बुरा हाल, दस साल भाजपा मालामाल, दस साल फैलाया महा-जाल, दस साल बर्बाद भविष्य-काल, दस साल उम्मीदों का इंतकाल, दस साल भाषणों का भंवर-जाल और दस साल व्यापारियों का जी का जंजाल.''

HIGHLIGHTS

  • तेजस्वी ने लगाए मोदी सरकार पर बड़ा आरोप 
  • कहा- 'मोदी सरकार ने 10 साल में बिहार के लिए कुछ'
  • तेजस्वी यादव ने रूडी पर भी साधा निशाना 
Advertisment

Source : News State Bihar Jharkhand

Tejashwi yadav Patna News Bihar politics update and details bihar politics news Latest News of Bihar Politics Modi Government Rajeev Pratap bihar politics Party Latest Bihar Politics News Patna Breaking News Bihar Politics RJD PM Narendra Modi Bihar News
Advertisment