Bihar Lok Sabha Elections Phase 7 Voting: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में बिहार की 8 सीटों पर मतदान जारी है.इस बीच, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार को अपना वोट डालने पटना के वेटनरी कॉलेज मतदान केंद्र पहुंचे. व्हीलचेयर पर तेजस्वी यादव मतदान करने पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ उनके बड़े भाई पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव भी मौजूद रहे. वहीं वोट डालने के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात की. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ''यह देश बनाने का चुनाव है. देश के संविधान की हिफाजत की घड़ी आई है. बिहार का मिजाज 'टनाटन-टनाटन' है. इस बार लोग महंगाई बेरोजगारी के मुद्दे पर वोट कर रहे हैं.'' वहीं, तेजस्वी यादव का बयान 'टनाटन-टनाटन' एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.
यह भी पढ़ें: अंतिम चरण में बिहार की 8 सीटों पर मतदान जारी, बूथों पर ऐसा है नजारा
#WATCH पटना, बिहार: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "किस तरह का एग्जिट पोल और किसके एग्जिट पोल पर हमें यकीन करना चाहिए? बहुत सारे एग्जिट पोल हैं। हमें 4 जून का इंतजार करना चाहिए। हमने जो देखा है, उससे हमें भारत के लोगों पर भरोसा है कि 4 जून को INDIA गठबंधन सरकार बनने जा रही है और… https://t.co/RAswTarcvl pic.twitter.com/fevcESjZoM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
'इंडिया' एलायंस की बैठक पर भी बोले तेजस्वी
आपको बता दें कि आगे तेजस्वी यादव ने 'इंडिया' एलायंस की बैठक को लेकर कहा, ''इंडिया एलायंस की बैठक में जा रहा हूं. दोपहर 3:00 बजे से बैठक है. बैठक के बाद क्या कुछ होगा बताएंगे.'' वहीं, एग्जिट पोल को लेकर उन्होंने कहा, ''किसके एग्जिट पोल का भरोसा किया जाए? हम चार जून का इंतजार करेंगे. हमें पूरा भरोसा है 4 जून को 'इंडिया' गठबंधन की सरकार आ रही है. हम चार जून को सरकार बना रहे हैं. एनडीए जल्द ही जाने वाला है.''
तेजस्वी यादव ने लोगों से की वोट डालने की अपील
वहीं आपको बता दें कि आगे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, ''मैं बिहार और देश की जनता से अपील करता हूं कि वे भारी संख्या में मतदान करें. संविधान, आरक्षण और लोकतंत्र को खत्म करने वालों और बेरोजगारी और महंगाई बढ़ाने वालों के खिलाफ वोट करें.'' वहीं, पीएम मोदी के कन्याकुमारी दौरा पर उन्होंने तंज कसते हुए इसे 'फोटो शूट करार दिया. इस दौरान मतदान केंद्र पहुंचे तेजप्रताप यादव ने कहा, ''पीएम मोदी की गारंटी फेल है और आज से ये साबित हो जाएगा.''
HIGHLIGHTS
- व्हीलचेयर से वोट डालने पहुंचे तेजस्वी यादव
- कहा- 'EXIT POLL पर नहीं, जनता पर भरोसा'
- 'बिहार में चौंकाने वाला होगा रिजल्ट' - तेजस्वी का दावा
Source : News State Bihar Jharkhand