Advertisment

'उनको घर का ही चाहिए मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्रीगण' - नीतीश कुमार

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा गरम है, इस बीच सीएम नीतीश कुमार भी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. शनिवार (04 मई) को उन्होंने मुंगेर सीट से एनडीए प्रत्याशी और जेडीयू नेता ललन सिंह के पक्ष में प्रचार किया.

author-image
Ritu Sharma
New Update
cm nn

लोकसभा चुनाव 2024( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा गरम है, इस बीच सीएम नीतीश कुमार भी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. शनिवार (04 मई) को उन्होंने मुंगेर सीट से एनडीए प्रत्याशी और जेडीयू नेता ललन सिंह के पक्ष में प्रचार किया. उन्होंने जहां राजद पर जमकर हमला बोला. वहीं इस दौरान उन्होंने राजद के जंगलराज की भी याद दिलाई. बता दें कि उन्होंने मुंगेर लोकसभा से राजद प्रत्याशी कुमारी अनिता के पति अशोक महतो का नाम लिए बगैर कहा कि, ''कोई जेल से आया और उसके परिवार को टिकट दे दिया. इन लोगों का काम ही यही है.''

वहीं आपको बता दें कि सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, ''हमको आप लोगों ने मौका दिया और हम लोग लगातार विकास करने का काम कर रहे हैं.'' वहीं उन्होंने आरजेडी पर हमला करते हुए आगे कहा कि, ''हमने ही उपमुख्यमंत्री बनवाया था, लेकिन जब देखे कि गड़बड़ कर रहा है तब हम हट गए.''

वहीं आगे परिवारवाद पर हमला करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि, ''ये लोग नौ-नौ बच्चा पैदा किया है बताइए तो इतना कोई करता है. खुद हटे तो पत्नी को बना दिया और अब परिवार को बढ़ा रहे है. ये लोग सिर्फ अपने परिवार को बढ़ाने का काम कर रहे हैं. उनको घर में ही चाहिए मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री और मंत्रीगण. ऐसे में वो अपना विकास करेंगे तो राज्य के लोगों का विकास कैसे होगा. कहता है हमने 17 महीने में शिक्षकों की नौकरी दी. अरे बुड़बक नौकरी तो हमने दिया. तुम मेरे साथ थे तो तुमसे भी नियुक्ति पत्र बंटवा दिया. तो तुम कैसे नौकरी  दिए.''

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी को लेकर चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान, RJD पर भी साधा निशाना

ललन सिंह ने लोगों से वोट की अपील की 

वहीं आपको बता दें कि सभा को संबोधित करते हुए मंत्री विजय कुमार चौधरी ने लोगों से एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील की. वहीं प्रत्याशी ललन सिंह ने लोगों को राजद के जंगलराज की याद दिलायी और एक-एक कर अपने काम गिनाये. बता दें कि ललन सिंह ने कहा कि, ''हम आपके सांसद हैं और जो काम मैंने किया है आज उसकी मजदूरी देने का दिन आ गया है. हमे आपसे मजदूरी चाहिए, जो आपको 13 मई को तीर के निशान पर बटन दबाकर देना है.'' 

दरअसल, मुंगेर लोकसभा चुनाव चौथे चरण यानी 13 मई को होना है. वहीं एनडीए की ओर से जहां जेडीयू उम्मीदवार राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह चौथी बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, वहीं राजद ने बाहुबली अशोक महतो की पत्नी कुमारी अनिता को टिकट दिया है. बता दें कि मुख्य मुकाबला जेडीयू और राजद के बीच है, वहीं जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे नेताओं की सभाएं और चुनाव प्रचार जोर-शोर से होने लगा है.

HIGHLIGHTS

  • ललन सिंह ने लोगों से वोट की अपील की 
  • नीतीश कुमार का लालू यादव पर हमला
  • 'उनको घर का ही चाहिए मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्रीगण' 

Source : News State Bihar Jharkhand

Patna News Bihar Lok Sabha Elections 2024 Date Latest News of Bihar Politics bihar politics news Bihar politics update and details Patna Breaking News Latest Bihar Politics News bihar politics Party bihar politics nitish kumar Bihar Politics RJD Bihar Lok
Advertisment
Advertisment
Advertisment