Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में बढ़ती सियासी बयानबाजी के बीच विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के खिलाफ कंकड़बाग थाने में शिकायत दर्ज करायी है. आरोप है कि सम्राट चौधरी ने फेसबुक पर अशोक कुमार चौहान के साथ तस्वीर लगा कर कहा है कि, ''वीआइपी के प्रदेश अध्यक्ष को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई, जो कि गलत और भ्रामक है.'' बता दें कि देव ज्योति का ये भी कहना है कि, ''अशोक कुमार चौहान पूर्व या वर्तमान में कभी भी वीआइपी के प्रदेश अध्यक्ष नहीं रहे. वास्तविक में बाल गोविंद बिंद लंबे समय से वीआइपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं.''
यह भी पढ़ें: बिहार में 5वें चरण में दिलचस्प मुकाबला, 4 सीटों पर नए 'योद्धा' देंगे पुराने को टक्कर
थानेदार का भी आया बयान
वहीं आपको बता दें कि कंकड़बाग थानेदार नीरज ठाकुर ने इसको लेकर बताया कि, ''सनहा कर मामले की जांच की जा रही है.'' वहीं, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने इस मामले को लेकर कहा कि, ''48 घंटे बाद भी प्राथमिकी नहीं करना पुलिस-प्रशासन की एकतरफा नीति को दर्शाता है.'' गौरतलब है कि इससे पहले इंटरनेट मीडिया पर सम्राट चौधरी के बारे में भ्रामक खबर फैलाने को लेकर भाजपा नेता ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी थी.
विपक्ष नौकरी के मुद्दे पर खेल रहा है दांव
इसके अलावा आपको बता दें कि महागठबंधन युवाओं को आश्वासन दे रहा है कि, ''केंद्र और राज्य में उनकी सरकार बनती है तो उनके लिए सरकारी नौकरियों का इतना बड़ा दरवाजा खुलेगा, जिसमें सभी बेरोजगार प्रवेश कर जाएंगे. राज्य का चुनाव हमेशा सामाजिक समीकरण यानी सोशल इंजीनियरिंग के आधार पर लड़ा जाता है. विभिन्न जाति समूहों को किसी गठबंधन के पक्ष में वोट करने के लिए सहमत कर लेना ही यहां सोशल इंजीनियरिंग है. कभी कांग्रेस की जीत सवर्ण, मुसलमान और वंचितों (अनुसूचित जातियों) की एकमुश्त गोलबंदी के आधार पर होती थी.''
महाराजगंज सीट पर चुनाव से पहले लगा झटका
आपको बता दें कि कुमार सत्यम महाराजगंज से आते हैं. महाराजगंज लोकसभा सीट पर छठे चरण का मतदान 25 मई को होना है. चुनाव से पहले ही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. अब इसे लेकर खबर है कि कांग्रेस विधायक विजय शंकर दुबे महाराजगंज से टिकट मांग रहे थे, लेकिन बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटे आकाश सिंह को टिकट मिल गया.
Source : News State Bihar Jharkhand