Advertisment

बिहार की 8 सीटों पर मतदान जारी, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बेटे के साथ डाला वोट

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में बिहार की महत्वपूर्ण सीटों पर मतदान पूरे जोर-शोर से हो रहा है. पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, जहानाबाद, नालंदा, काराकाट और सासाराम सीटों के मतदाता आज अपने प्रतिनिधि चुनने के लिए कतार में खड़े हैं.

author-image
Ritu Sharma
New Update
manjhi

लोकसभा चुनाव चरण 7 मतदान प्रतिशत( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Lok Sabha Elections Phase 7 Voting: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में बिहार की महत्वपूर्ण सीटों पर मतदान पूरे जोर-शोर से हो रहा है. पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, जहानाबाद, नालंदा, काराकाट और सासाराम सीटों के मतदाता आज अपने प्रतिनिधि चुनने के लिए कतार में खड़े हैं. भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह समेत दो केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत आज शाम तक ईवीएम में बंद हो जाएगी. बता दें कि बिहार की इन 8 सीटों पर कुल 134 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं और मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं. लोग अपने परिवारों के साथ बड़ी संख्या में मतदान करने पहुंचे हैं. वहीं सभी उम्र के लोग, युवा, बुजुर्ग और महिलाएं, अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है.

यह भी पढ़ें: अंतिम चरण में बिहार की 8 सीटों पर मतदान जारी, बूथों पर ऐसा है नजारा

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने अपने परिवार के साथ डाला वोट

गया के अतरी विधानसभा क्षेत्र जहानाबाद संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आता है. अतरी विधानसभा क्षेत्र के महकार स्थित अपने पैतृक आवास पर बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और उनके बेटे मंत्री संतोष कुमार सुमन ने सपरिवार महकार मध्य विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 36 पर मतदान किया. 

वोट डालने के बाद मांझी ने की मीडिया से बात 

इसके अलावा मीडिया से बात करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा, ''जनतंत्र में मतदान बहुत बड़ा पर्व होता है. सभी को अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए. मतदान जरूर करना चाहिए मैंने अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया है.''

'विकसित बिहार' बनाने के लिए मतदान करें' - सम्राट चौधरी

वहीं आपको बता दें कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सातवें चरण चुनाव को लेकर कहा, ''मैं बिहार के लोगों से अपील करता हूं कि वे भारत को श्रेष्ठ बनाने और बिहार को 'विकसित बिहार' बनाने के लिए मतदान करें. इस देश को श्रेष्ठ बनाने में अपना योगदान दें.''

HIGHLIGHTS

  • बिहार की 8 सीटों पर मतदान जारी
  • बेटे संग पूर्व कम जीतन राम मांझी ने डाला वोट
  • वोट डालने के बाद मांझी ने की मीडिया से बात 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Bihar Lok Sabha Elections 2024 Patna News Bihar Lok sabha elections 2024 Bihar Lok Sabha Elections 2024 Date Patna Breaking News Former CM Jitan Ram Manjhi News CM Jitan Ram Manjhi Samrat Chowdhary Santosh Kumar Suman Bihar Lok Sabha Elections Phase
Advertisment
Advertisment
Advertisment