Advertisment

Lok Sabha Elections 2024: '200 सभा कर लें चाहे 400...', JDU नेता का RJD पर तंज

बिहार लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में 25 मई को आठ सीटों पर मतदान होना है, जिसके लिए सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस बीच वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अब तक 200 सभाएं कर चुके हैं.

author-image
Ritu Sharma
New Update
jdu leadr nitish kumar

लोकसभा चुनाव( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में 25 मई को आठ सीटों पर मतदान होना है, जिसके लिए सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस बीच वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अब तक 200 सभाएं कर चुके हैं. इसको लेकर मुकेश सहनी ने कहा है कि, ''सातवें चरण के चुनाव प्रचार तक यह आंकड़ा 250 के पार कर जाएगा.'' अब इस बयान को लेकर सीएम नीतीश कुमार की पार्टी ने तंज कसा है. बता दें कि जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने गुरुवार (23 मई) को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी पर जमकर हमला बोला है.

Advertisment

आपको बता दें कि मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव के हेलीकॉप्टर में केक काटने पर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा है कि, ''200 सभा कर लें या 400 कर लें, दो सीट भी उनको मिलना मुश्किल है.'' उन्होंने दावा किया कि, 'जिस तरह पिछली बार (2019 के लोकसभा चुनाव में) जीरो पर आउट हुए थे, वही स्थिति इस बार भी होगी, चाहे कितनी भी सभाएं कर लें.' बता दें कि आगे उमेश कुशवाहा ने कहा कि, ''तेजस्वी यादव, सन ऑफ मल्लाह, राबड़ी देवी या लालू यादव जो भी उतर जाएं दो सीट पर भी खाता खुलने वाला नहीं है.'' बता दें कि उमेश कुशवाहा का यह बयान बिहार के सियासी गलियारों में हलचल मचा सकता है.

यह भी पढ़ें: छठे चरण में बिहार की 8 सीटों पर आज थमेगा चुनाव प्रचार, जानें कहां से कितने उम्मीदवार?

'छपरा कांड में जुड़ा हो सकता है लालू परिवार का तार' - उमेश कुशवाहा 

वहीं बता दें कि हेलीकॉप्टर में केक काटने के बाद बिना नाम लिए मुकेश सहनी ने कहा कि, ''इससे कुछ लोगों को मिर्ची लगेगी.'' इसके जवाब में आगे उमेश कुशवाहा ने कहा कि, ''बोलने के लिए कुछ नहीं है तो यही अनाप-शनाप बोलते रहेंगे.'' वहीं तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए आगे उमेश कुशवाहा ने कहा कि, ''हमारे नेता (नीतीश कुमार) के काम को अपना क्रेडिट बताते हैं.'' इसके अलावा आगे छपरा हिंसा को लेकर उन्होंने कहा कि, ''हम दावे के साथ कहते हैं, उस घटना की जब जांच होगी तो कहीं न कहीं लालू परिवार का तार इससे जरूर मिलेगा.''

आपको बता दें कि जेडीयू नेता ने आगे कहा है कि, ''अभी तक पांचवें चरण का चुनाव हो गया है. चार जून को पता चल जाएगा. बढ़त अभी तक एनडीए की है.'' वहीं, ओबीसी आरक्षण को लेकर कोलकाता हाई कोर्ट के फैसले पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि, ''हम उसको देखेंगे तब उस पर बात करेंगे.''

HIGHLIGHTS

  • JDU नेता उमेश कुशवाहा का RJD पर तंज
  • कहा- '200 सभा कर लें चाहे 400, OUT' होगी RJD'
  • छपरा कांड को लेकर भी RJD को घेरा

Source : News State Bihar Jharkhand

Tejashwi yadav B Patna News Patna Breaking Hindi News bihar politics news Latest News of Bihar Politics Bihar Lok Sabha Elections 2024 Date Bihar Lok sabha elections 2024 Bihar Bihar Lok Sabha Elections 2024 Mukesh Sahni RJD CM Nitish Kumar Umesh Kushwaha
Advertisment
Advertisment