Bihar Lok Sabha Elections Phase 7 Voting: बिहार लोकसभा चुनाव को लेकर सातवें चरण का मतदान जारी है. 1 जून को 8 राज्यों में 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. वहीं अगर बिहार की बात करें तो बिहार में 8 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसमें पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, काराकाट, जहानाबाद, बक्सर, नालंदा और जहानाबाद की सीट शामिल है. बता दें कि अंतिम चरण में बिहार की आठ सीटों पर 1.6 करोड़ से ज्यादा मतदाता 134 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसके अलावा मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था भी काफी सख्त है. बता दें कि इन 8 सीटों में से सबसे ज्यादा चर्चा में काराकाट और जहानाबाद सीट है, जहां त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है.
यह भी पढ़ें: व्हीलचेयर से वोट डालने पहुंचे तेजस्वी यादव, कहा- 'बिहार का मिजाज टनाटन...'
11 बजे तक काराकाट में सबसे ज्यादा वोटिंग
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 8 सीटों के लिए हो रहे मतदान में सुबह 11 बजे तक कुल 24.25% मतदान हुआ. इनमें नालंदा 24.30% ,पटना साहिब 19.33%, पाटलिपुत्र 27.68% आरा 21.19%, बक्सर 25.89%, सासाराम 22.09%, काराकाट 27.92 और जहानाबाद 27.09 प्रतिशत मतदान हुआ है.
इंडिया ब्लॉक और बीजेपी उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला
आपको बताते चले कि बिहार में सातवें चरण में इंडिया ब्लॉक और बीजेपी उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला है. बीजेपी के दिग्गज नेता रविशंकर प्रसाद दूसरी बार पटना से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित से है, जबकि पाटलिपुत्र में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती तीसरी बार अपनी किस्मत आजमा रही हैं. वहीं मीसा भारती का मुकाबला पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव से है.
वहीं, अगर आरा लोकसभा सीट की बात करें तो यहां केंद्रीय मंत्री आरके सिंह और सीपीआई (ML) लिबरेशन के मौजूदा विधायक सुदामा प्रसाद के बीच मुकाबला है. साथ ही काराकाट सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की हो रही है जो निर्दलीय के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे हैं.
HIGHLIGHTS
- बिहार की 8 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 24.25 प्रतिशत हुई वोटिंग
- बिहार के काराकाट सीट रहा सबसे आगे
- इंडिया ब्लॉक और बीजेपी उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला
Source : News State Bihar Jharkhand