कोसी नदी पर नवनिर्मित रेल महासेतु बनकर तैयार है और जल्द ही इस पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 सितंबर से पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसका उद्घाटन कर सकते हैं. पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से इसकी तैयारी की जा रही है.
इस रेल पुल के शुरू होते ही निर्मली से सरायगढ़ की जो दूरी 298 किलोमीटर है वो दूरी घटकर महज 22 किलोमीटर रह जाएगी. वहीं अभी निर्मली से सरायगढ़ तक के सफर के लिए लोगों को दरभंगा-समस्तीपुर-खगड़िया-मानसी-सहरसा होते हुए 298 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है.
ये भी पढ़ें: मोदी बिहार की 3 पेट्रोलियम परियोजनाओं को आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे
बता दें कि करीब दो किलोमीटर लंबे इस कोसी महासेतु को बनाने का काम 6 जून 2003 को शुरू किया गया था. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वायपेयी ने इस परियोजना का शिलान्यास किया था. इस परियोजना की लागत करीब 516 करोड़ रुपये है.
कोसी नदी पर रेल महासेतु का निमार्ण करना, भारतीय रेल के लिए एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है. इस रेल महासेतु के निर्माण होने से कोसी-सीमांचल क्षेत्र का मिलन मिथिलांचल से हो गया है
Source : News Nation Bureau