बिहार के सीतामढ़ी जिले से अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां मिड डे मील का खाना नहीं खाने की वजह से छात्रों की पिटाई कर दी गई. प्रधानाध्याप ने छात्रों को इतनी बुरी तरह से पीटा की उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. दरअसल, बिहार सरकार की तरफ से मिड डे मील को लेकर एक मेन्यू निर्धारित किया गया है और इसकी देखरेख के लिए शिक्षा विभाग ने कुछ अधिकारियों को निरीक्षण की जिम्मेदारी भी सौंपी है. दरअसल, बिहार में मिड डे मील को लेकर यह पहली बार नहीं है जब छात्रों को खराब खाना परोसा गया हो बल्कि इससे पहले भी कई बार खाने में गड़बड़ी या तो फिर खाने में छिपकली पाई जा चुकी है. कई स्कूलों में तो शिक्षा विभाग के द्वारा निर्धारित की गई मेन्यू को भी फॉलो नहीं किया जाता है.
सड़ा फल खाने से किया इनकार, तो हेडमास्टर ने कर दी बुरी तरह पिटाई
वहीं, सीतामढ़ी के एक स्कूल में छात्रों को सड़ा हुआ फल मिड डे मील में परोसा गया. सड़ा हुआ फल देखकर छात्रों ने इसे खाने से इनकार कर दिया. जिसकी वजह से प्रधानाध्यापक गुस्से में आ गए और छात्रों से कठिन सवाल पूछने लगे. जब छात्रों ने सवाल का जवाब नहीं दिया तो उसे बुरी तरह से पीट दिया गया. इस पिटाई से 13 बच्चे घायल हो गए. जिसके बाद जैसे ही अभिभावकों को इस घटना की जानकारी मिली, उन्होंने 112 पर कॉल कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. पुलिस के आने से पहले छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने बच्चों का उपचार किया और कुछ बच्चों को एक्स रे कराने की भी सलाह दी. बच्चों के आंख, हाथ और पैर में चोट आई है.
छात्रों की पिटाई करना निंदनीय
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि छात्रों के साथ मारपीट की गई है. वहीं, इस पर बीईओ ने कहा कि उन्हें घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है. अगर हेडमास्टर ने पिटाई की है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस तरह से छात्रों की पिटाई करना निंदनीय है. घायल छात्रों ने बताया कि हर रोज की तरह वह पढ़ने के लिए स्कूल गए थे. उन्हें खाने के लिए सड़ा और कीड़ा लगा हुआ फल दिया गया. जिसे खाने से उन्होंने इनकार कर दिया. इसी बात पर हेडमास्टर को गुस्सा आ गया और उन्होंने प्रश्न पूछकर पिटाई कर दी.
HIGHLIGHTS
- छात्रों ने सड़ा फल खाने से किया इनकार
- हेडमास्टर ने कर दी बुरी तरह पिटाई
- पुलिस को दी गई मामले की जानकारी
Source : News Nation Bureau