Advertisment

Politics: बिहार के मंत्री ने BJP पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- नौकरी छीनने का किया काम

कैमूर पहुंचे बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि एक तरफ हमारी महागठबंधन की सरकार लोगों को लगातार नौकरियां बिहार में बांट रही है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
BIHAR MINISTER

मंत्री ने BJP पर लगाया गंभीर आरोप( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

कैमूर पहुंचे बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि एक तरफ हमारी महागठबंधन की सरकार लोगों को लगातार नौकरियां बिहार में बांट रही है. वहीं केंद्र की सरकार नौकरी का वादा कर नौकरी देने की जगह जॉब छीनने का काम किया है. पहली बार बिहार के सोनपुर मेला में देश की 55 कंपनियां आई हैं और वहां भी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है. बिहार में लगातार रोजगार हमारी सरकार दे रही है और केंद्र ने रोजगार के नाम पर जुमलेबाजी किया और लोगों का रोजगार छीना. मंत्री सुरेंद्र राम ने मीडिया से वार्ता के दौरान कहा कि हम लोग 3 महीने से सरकार में बने हुए हैं. हमारे मुखिया तेजस्वी जी, जो लोगों को नौकरी देने की बातें कहे हैं, उस राह पर हम लोग चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें-तेजस्वी यादव ने की नितिन गडकरी की तारीफ, कहा- राजनीति से परे करते हैं काम

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप देख रहे होंगे, लगातार बिहार में लोगों को नौकरियां दी जा रही है. जिन लोगों ने 2014 में वादे किए थे कि प्रतिवर्ष दो करोड़ लोगों को नौकरी देंगे, 2014 से लेकर 2022 तक 8 वर्ष में दो करोड़ के हिसाब से 16 करोड़ नौकरियां मिलनी चाहिए लेकिन नौकरियां मिली नहीं, जो पहले से कर रहे थे उनकी नौकरियां छीन ली गई. भारत की कुल जनसंख्या पर बिहार की भी जनसंख्या के हिसाब से 16 करोड़ में हमारी हिस्सेदारी होनी चाहिए. बिहार को एक करोड़ 33 लाख 28 हजार नौकरी मिलनी चाहिए थी, उनके जुमलेबाजी के कारण नौकरी नहीं मिली.

नौकरियां बीजेपी के शासन में छीनी गई है. हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जो कंपनी राज्य का अधिपत्य पूरे देश में था, उस आधिपत्य को उन्होंने सत्य और अहिंसा की राह पर चल करके खत्म करने का काम किया था. अंग्रेजों के शासन से भारत को मुक्त कराने का काम किया था, लेकिन यह प्रतिदिन भारत के संपत्तियों को कंपनियों को बेच रहे हैं और पूरे भारत में कंपनी राज लाना चाहते हैं. भारत को गुलाम बनाना चाहते हैं, नौकरियां खत्म कर रहे हैं. हमने रोजगार को लेकर समीक्षा की है. 15 नवंबर से लेकर 31 दिनों तक प्रतिदिन नियोजन मेला सोनपुर में चलेगा. पहली बार सोनपुर मेला में भी नियोजन मेला की व्यवस्था की गई है. भारत के 55 से ज्यादा कंपनियां उसमें भाग ले रही है और बड़े पैमाने पर कंपनियों में लोगों को सोनपुर मेला में नौकरियां मिलेंगी.

HIGHLIGHTS

. सुरेंद्र राम ने बीजेपी पर हमला बोला

. बीजेपी ने किया नौकरी छीनने का काम

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics BJP RJD JDU bihar latest news hindi news update Bihar Minister
Advertisment
Advertisment
Advertisment