बिहार के मोतिहारी में गुस्साईं उग्र भीड़ ने पुलिस थाने पर हमला कर तोड़फोड़ कर दिया. इसके साथ ही कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया. इस भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को कई बार हवा में फायरिंग भी करनी पड़ी.
खबरों के मुताबिक, मोतिहारी में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दीपक नाम के युवक की मौत हो गई थी. रविवार को चिरैया थाना इलाके में गोखुला गांव के रहने वाला दीपक सड़क हादसे में बुरी तरह से जख्मी हो गया। हादसा मोतिहारी-ढाका रोड में मीरपुर के पास हुआ था। अज्ञात गाड़ी की चपेट में आकर घायल हुए दीपक को इलाज के लिए चिरैया पीएचसी ले जाया गया। लेकिन वहां डॉक्टर उसकी जान बचा पाने में नाकाम रहे। इसके बाद भीड़ ने पहले अस्पताल और फिर थाने पर हमला बोला.
ये भी पढ़ें: बिहार में नीतीश कुमार को बड़ा झटका, श्याम रजक फिर थामेंगे लालू की लालटेन
इस दौरान थाने में रखी कई गाड़ियों को भीड़ ने फूंक डाला. हंगामा कर रहे लोगों को शांत करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी हालांकि पुलिस हवाई फायरिंग की बातों से लगातार इंकार कर रही है. बाद में पुलिस के साथ एसएसबी ने मोर्चा संभाला और फिलहाल हालात पर काबू पा लिया गया है.
Source : News Nation Bureau