बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण बक्सर में गंगा का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है, जबकि समस्तीपुर से गुजरने वाली गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. आगे बताते चले कि पिछले 24 घंटे के अंदर गंगा का जलस्तर 60 सेमी बढ़ गया है. गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के काफी करीब पहुंच गया है. इसके साथ ही रुक-रुक कर हो रही बारिश और सोननदी-गंडकनदी के डिस्चार्ज बढ़ने से समस्तीपुर जिले के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र से गुजरने वाली गंगा का जलस्तर काफी बढ़ गया है. बता दें कि, ऐसी संभावना है कि बुधवार की शाम तक बाढ़ का पानी समस्तीपुर जिले के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के निचले हिस्से में प्रवेश कर जायेगा, क्योंकि गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से मात्र 0.15 मीटर नीचे है.
यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update: बिहार के कई जिलों में मूसलाधार बारिश, जानिए कैसा रहेगा अगले 48 घंटे मौसम
फिलहाल, समस्तीपुर में गंगा नदी का जलस्तर 2.5 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल दलसिंहसराय के सरारी कैंप में पदस्थापित कनीय अभियंता जितेश रंजन ने बताया कि मंगलवार की सुबह छह बजे की रिपोर्ट के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर 44.75 मीटर था. वहीं, बुधवार सुबह 6:00 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक, गंगा नदी का जलस्तर 45.35 मीटर तक पहुंच गया है, यानी पिछले 24 घंटे में गंगा का जलस्तर 60 सेंटीमीटर बढ़ गया है.
पिछले 12 घंटे में बढ़ा जलस्तर
आपको बता दें कि मंगलवार शाम 6:00 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक गंगा का जलस्तर 45 मीटर था. वहीं, बुधवार सुबह 6:00 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक, गंगा नदी का जलस्तर 45.35 मीटर तक पहुंच गया है, यानी पिछले 12 घंटे के अंदर गंगा का जलस्तर 35 सेमी बढ़ गया है.
पिछले 9 दिनों में इतना बढ़ा जलस्तर
'' 1अगस्त सुबह …44.05cm
1अगस्त संध्या…44.05cm•जलस्तर स्थित
2अगस्त सुबह…44.00cm•5cmकी कमी
2अगस्त संध्या…43.98cm•2cmकी कमी
3अगस्त सुबह…43.98cm•जलस्तर स्थिर
3अगस्त संध्या…43.98cm•जलस्तर स्थिर
4अगस्त सुबह…43.95cm•3cmकी कमी
4अगस्त संध्या…43.95cm•जलस्तर स्थिर
5अगस्त सुबह…43.92cm•3cmकी कमी
5अगस्त संध्या…43.92cm•2cm की कमी
6अगस्त सुबह…43.88cm•4cm की कमी
6अगस्त संध्या…44.05cm•17cm की बढ़ोतरी
7अगस्त सुबह…44.30cm•25cm की बढ़ोतरी
7अगस्त संध्या…44.47cm•17cm की बढ़ोतरी
8अगस्त सुबह…44.75cm•28कम की बढ़ोतरी
8अगस्त संध्या…45.00cm•25cm की बढ़ोतरी
9अगस्त सुबह…45.35cm•35cm की बढ़ोतरी ''
HIGHLIGHTS
- पिछले 24 घंटे में 60 सेंटीमीटर की गंगा के पानी में बढ़ोतरी
- समस्तीपुर में खतरे के निशान से मात्र 0.15 मीटर नीचे
- लोगों को सताने लगा बाढ़ का खतरा
Source : News State Bihar Jharkhand