Bihar Rain Alert: बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है, जिससे राज्य में बाढ़ का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. वहीं, पिछले एक सप्ताह में भागलपुर में हुई बारिश ने किसानों के चेहरे की निराशा को खुशी में बदल दिया है. देर से ही सही लेकिन किसान खेतों में अब धान की रोपाई के काम मे जुट गए हैं. बता दें कि पहले बारिश न होने से किसान काफी परेशान थे, लेकिन बारिश ने उनके चेहरे पर खुशी ला दी है. कई अन्य क्षेत्रों में पानी के कारण सूख रही फसलें पानी मिलने से लहलहा रही हैं. कई इलाकों में अब तक धान की रोपाई भी शुरू नहीं हुई है. वहां के किसानों ने फसल लगाना भी शुरू कर दिया है. कम बारिश के कारण किसानों को डीजल अनुदान दिया जा रहा है.
अब तक हो चुकी है 65 फीसदी रोपनी
आपको बता दें कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक धान की रोपाई का काम काफी तेजी से चल रहा है. वहीं अब तक भागलपुर प्रमंडल में 75 फीसदी धान की रोपनी हो चुकी है, जबकि अब तक लगभग रोपाई का काम पूरा हो जाना चाहिए था. बता दें कि बारिश के कारण थोड़ी देरी हुई है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से रोपाई का काम काफी तेजी से चल रहा है. वहीं इसको लेकर कृषि पदाधिकारी ने बताया कि, ''15 अगस्त तक धान की रोपनी करने का सही समय होता है, तो ये किसानों के लिए सही सयम है.''
नाथनगर प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कही बड़ी बात
इसके साथ ही आपको बता दें कि इसको लेकर नाथनगर प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी रजनी रजक ने बताया कि, ''अब तक 75 प्रतिशत धान रोपाई का काम पूरा हो चुका है, इसे अगले चार से पांच दिनों में पूरा कर लिया जाना चाहिए.''
HIGHLIGHTS
- भागलपुर में अब तक 65 प्रतिशत हुई रोपनी
- लगातार हो रहे बारिश से खिले किसानों के चेहरे
- बारिश के बाद धान की रोपनी हुई शुरू
Source : News State Bihar Jharkhand