Advertisment

बक्सर में चेतावनी बिंदु के करीब पहुंची गंगा नदी, कई खेत हुए जलमग्न; लोगों की बढ़ी परेशानी

बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण बक्सर में गंगा का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है, वहीं बक्सर में गंगा नदी ने लोगों को डराना शुरू कर दिया है. तेजी से बढ़ रही नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच गया है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Bihar Monsoon Rainrain in bihar

चेतावनी बिंदु के करीब पहुंची गंगा नदी( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण बक्सर में गंगा का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है, वहीं बक्सर में गंगा नदी ने लोगों को डराना शुरू कर दिया है. तेजी से बढ़ रही नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच गया है, जिससे घाट की सीढ़ियां नदी में समा गई हैं, वहीं गंगा नदी की सहायक नदियां भी उफान पर हैं. इसके साथ ही इनका पानी अब रिहायशी इलाकों के करीब पहुंच गया है, जबकि सैकड़ों एकड़ तटीय खेत जलमग्न हो गए हैं, जिससे सब्जी उत्पादक किसानों को काफी नुकसान हो रहा है. बता दें कि अगर एक से दो दिन भी पानी खेतों में जमा रहा तो पूरी सब्जी की फसल बर्बाद हो जायेगी. केंद्रीय जल आयोग के कर्मचारी बढ़ते जलस्तर पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और इसका अपडेट लगातार जिला प्रशासन को भेज रहे हैं.

इसके साथ ही केंद्रीय जल आयोग, बक्सर के कनीय अभियंता प्रशांत चौरसिया से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को गंगा नदी 5 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही थी. वहीं मंगलवार की सुबह मिली अपडेट के मुताबिक नदी के जलस्तर में 2 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है, जिससे नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु 58.64 मीटर पर पहुंच गया है. वहीं बक्सर में नदी 59.32 है. इसके कारण अब गंगा नदी बक्सर में चेतावनी बिंदु से महज 68 सेमी दूर है, जिससे दियारा इलाके के लोग दहशत में हैं.

यह भी पढ़ें: 36 घंटे की मूसलाधार बारिश से बिहार की सड़कें जलमग्न, पूर्णिया में जलजमाव से बढ़ी लोगों की परेशानी

आपको बता दें कि जिस गति से गंगा का जलस्तर दर्ज किया जा रहा है, उसके अनुसार जलस्तर को चेतावनी बिंदु तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. साथ ही बाढ़ का पानी चौसा, बक्सर, ब्रह्मपुर, चक्की, सिमरी समेत अन्य प्रखंडों के गांव में सबसे पहले प्रवेश करता है. वहीं ठोरा और कर्मनाशा नदी में पानी बढ़ने से चक्रहंसी, जरीगांवा आदि गांवों की फसल डूबकर नष्ट हो जाती है. साथ ही जिला प्रशासन को राहत और बचाव के लिए तैयार रहने को कहा जा रहा है, जिसके बाद वहां के लोगों की टेंशन बढ़ गई है.

HIGHLIGHTS

  • बक्सर में चेतावनी बिंदु के करीब पहुंची गंगा नदी
  • कई खेत हुए जलमग्न
  • अब बिहार के लोगों को बाढ़ टेंशन 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Weather Update Today Bihar weather report Buxar News Weather In Bihar Buxar Breaking News Bihar Monsoon Rain rain in nepal
Advertisment
Advertisment