'सन ऑफ मल्लाह' के नाम से बिहार में चर्चित और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी रविवार को तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन में शामिल हो गए. इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव, आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और कई अन्य नेता मौजूद रहे. बिहार में 2019 लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक समीकरण बहुत तेजी से बदल रहे हैं. अभी हाल ही में केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले उपेन्द्र कुशवाहा भी महागठबंधन का हिस्सा बने थे. निषाद समुदाय से संबंध रखने वाले मुकेश सहनी पिछले कई महीनों से निषाद आरक्षण की मांग पर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं.
मुकेश सहनी ने महागठबंधन में शामिल होने को लेकर अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, 'विकासशील इंसान पार्टी श्री लालू यादव जी एवं प्रिय श्री तेजस्वी यादव जी के नेतृत्व में महागठबंधन का हिस्सा होने जा रही है. हम बिहार के भीतर सामाजिक न्याय एवं धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत की राजनीति को आगे बढाएँगे.'
उन्होंने आगे लिखा, 'जहां तक सीटों की संख्या तथा पहचान का सवाल है, सभी दल श्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में मिल बैठकर जल्द ही निर्णय लेंगे. मुझे पूर्ण विश्वास है कि महागठबंधन आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार के सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी.'
वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'मैं सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी जी का महागठबंधन में स्वागत करता हूं और मुझे भरोसा है कि उनके शामिल होने से महागठबंधन को मजबूती मिलेगी.'
और पढ़ें : बिहार NDA में बनी बात, 17-17 सीट पर लड़ेगी BJP-JDU, LJP को मिली 6 सीट, पासवान जाएंगे राज्यसभा
बता दें कि मुकेश सहनी लगातार निषाद आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर रहे हैं. उनका कहना है कि देश के कई राज्यों में निषाद को आरक्षण दिया जा रहा है, आखिर क्या कारण है कि बिहार में हमें आरक्षण नहीं मिल रहा है. बिहार में निषाद को सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है.
निषाद विकास संघ के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने इसी साल 4 नवंबर को अपनी नई पार्टी 'विकासशील इंसान पार्टी' की घोषणा की थी. पार्टी की घोषणा के साथ उन्होंने कहा था, 'पिछले लोकसभा चुनाव में हमने 'राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन' (NDA) को समर्थन किया था. उस समय भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता अमित शाह और नरेंद्र मोदी ने आरक्षण देने का वादा किया था लेकिन अब तक हमारी मांग पूरी नहीं की गईं.'
और पढ़ें : NDA में सीट बंटवारे के बाद भी RJD नेता रघुवंश प्रसाद ने कहा, पासवान महागठबंधन का हिस्सा होंगे
उन्होंने कहा था कि उनके धैर्य की परीक्षा ली जा रही है. उन्होंने कहा कि अगले चुनाव तक उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो बीजेपी और नीतीश कुमार का विरोध किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा था कि जब प्रदेश में 3 प्रतिशत आबादी वाले लोग मुख्यमंत्री पद पर आसीन हो सकते हैं, तो हम 14 प्रतिशत की आबादी वाले क्यों नहीं?
देश की अन्य ताज़ा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... https://www.newsstate.com/india-news
Source : News Nation Bureau