बिहार में नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान की नए सिरे से तिथियों की घोषणा कर दी है. 224 नगरपालिका की सीटों पर दो चरणों में मतदान होंगे. चुनाव आयोग द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, पहले चरण का मतदान 18 दिसंबर को होगा, वहीं इसके वोटों की गिनती 20 दिसंबर को होगी. दूसरे चरण के लिए मतदान 28 दिसंबर और मतगणना 30 दिसंबर को होगी. बिहार निर्वाचन आयोग ने सभी जिले के डीएम को पत्र लिखकर मतदान की निर्धारित अवधि और मतगणना का समय पूर्ववत रहने की जानकारी दी है. साथ ही बिहार निर्वाचन आयोग ने जिलाधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि आयोग द्वारा पहले से दिए गए सभी निर्देश प्रभावी रहेंगे.
इसे भी पढ़ें-सवाल आज का: क्या वाकई प्यार की आड़ में चल रहा है जिहाद का खेल?
बिहार निर्वाचन आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पहले व दूसरे चरण में नामांकित उम्मीदवारों के आधार पर ही चुनाव कराए जाएंगे. किसी का कोई नया नामांकन नहीं लिया जाएगा और उम्मीदवारों को पहले से ही आवंटित किए गए चुनाव चिह्न पर ही चुनाव लड़ना होगा और उसी आधार पर ही मतगणना कराई जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि किसी तरह की परेशानी या भ्रम होने पर आयोग से मार्गदर्शन लिया जा सकेगा. नगरपालिकाओं की मतगणना के बाद विधिवत परिणाम घोषित होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता अपने आप समाप्त हो जाएगी.
HIGHLIGHTS
. पहले चरण का मतदान 18 दिसंबर को
. दूसरे चरण का मतदान 28 दिसंबर को
. नगरपालिका की 224 पर होंगे चुनाव
Source : Shailendra Kumar Shukla