Advertisment

Bihar Nagar Nikay Election Result: एक क्लिक पर जानें कौन, कहां से जीता

बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 665 प्रत्याशियों की किस्मत का आज फैसला हुआ है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
bihar nikay chunav

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisment

बिहार नगर निकाय चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. आज सुबह से ही वोटों की गिनती शुरू कर  दी गई थी. कहीं खुशियां देखने को मिली तो कहीं गम. बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 665 प्रत्याशियों की किस्मत का आज फैसला हुआ है. कुल 1529 वार्ड पार्षद, 68 मुख्य पार्षद और 68 उप मुख्य पार्षद चुने गए हैं.  किस प्रत्याशी को कहां से जीत मिली आइए हम आपको बताते हैं. समस्तीपुर में अनिता राम मेयर, रामबालक पासवान बने डिप्टी मेयर बनीं हैं, समस्तीपुर में रामाश्रय सहनी की जीत हुई है, कटिहार की मेयर बनीं ऊषा देवी . दरभंगा की मेयर बनीं अंजुम आरा मेयर,  डिप्टी मेयर नाजिरा हसन बनीं हैं. मुजफ्फरपुर की मेयर बनी निर्मला साहू ने चुनाव में जीत हासिल की है.

मेयर पद पर इन्होंने हासिल की जीत

  • पटना -सीता साहू
  • मुजफ्फरपुर - निर्मला देवी
  • गया - वीरेंद्र कुमार
  • सासाराम - काजल कुमारी
  • बिहार शरीफ - अनीत देवी
  • मुंगेर - कुमकुम देवी
  • भागलपुर - वसुंधरा लाल
  • पूर्णिया - विभा कुमारी

ये भी पढे़ं-जनता के लिए 'ठेला' और 'सरकार' के लिए उड़न खटोला, कितना जायज?

सीतामढ़ी में चुनावी रंजिश में युवक की हत्या

बिहार में निकाय चुनाव संपन्न हो चुका और आज रिजल्ट भी आ गए हैं. चुनावी परिणाम आते ही इसके साइड इफेक्ट भी देखने को मिल रहे हैं. दरअसल, सीतामढ़ी में एक युवक की हत्या वार्ड पार्षद पद प्रत्याशी के बेटे द्वारा सिर्फ ये आरोप लगाकर कर दी गई है कि उसने विपक्षी प्रत्याशी की चुनाव में मदद की थी. मामला खैरवा वार्ड नंबर 3 का है. वहीं, युवक की हत्या करने का बाद से ही प्रत्याशी का हत्यारोपी बेटा मौके से फरार हो गया. पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है.

मृतक युवक की पहचान खैरवा वार्ड नंबर 3  निवासी गौतम कुमार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक, गौतम अपने घर के दरवाजे पर खड़ा था. इसी दौरान वार्ड पार्षद पद की प्रत्याशी बबीता देवी का बेटा करण कुमार उसके पास पहुंचा और सीधा उसे गोली मार दी. गौतम की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बबीता देवी का हत्यारोपी अपनी मांग के हार से गुस्से में था. वहीं, हत्यारोपी करण मौके से फरार हो गया. 

HIGHLIGHTS

  • दूसरे चरण में 665 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला
  • कुल 1529 वार्ड पार्षद, 68 मुख्य पार्षद और 68 उप मुख्य पार्षद चुने गए हैं

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Nagar Nikay Election Result Bihar Nagar Nikay Election Mayor in Bihar Result of Bihar Nagar Nikay Election
Advertisment
Advertisment
Advertisment