बिहार: पूर्व-मध्य रेलवे के करीब 29 हजार रेलकर्मियों का हुआ टीकाकरण

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन सहित अन्य रेल गतिविधियां सामान्य रूप से जारी रहें, इसके लिए रेलकर्मियों के व्यापक स्वास्थ्य हित में पूर्व मध्य रेल द्वारा कई कदम उठाए गए हैं.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Imaginative Pic

पूर्व-मध्य रेलवे के करीब 29 हजार रेलकर्मियों का हुआ टीकाकरण( Photo Credit : IANS)

Advertisment

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन सहित अन्य रेल गतिविधियां सामान्य रूप से जारी रहें, इसके लिए रेलकर्मियों के व्यापक स्वास्थ्य हित में पूर्व मध्य रेल द्वारा कई कदम उठाए गए हैं. इसी क्रम में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रेलकर्मियों के टीकाकरण पर काफी बल दिया गया है. इस दिशा में कार्य करते हुए मंगलवार तक पूर्व मध्य रेलवे के कुल कर्मचारियों के लगभग 36 प्रतिशत रेलकर्मियों का टीकाकरण किया जा चुका है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि मुख्यालय, मंडलों में कार्यरत कुल 81,706 कर्मचारियों में से 28,844 कर्मचारियों को विभिन्न रेलवे अस्पतालों में यह वैक्सीन दी गई.

उन्होंने बताया कि इनमें मुख्यालय में कार्यरत 2,564 अधिकारियों, कर्मचारियों में से 800 रेलकर्मियों का कोविड टीकाकरण किया गया. मंडलों में दानापुर मंडल में 14,640 रेलकर्मियों में से 4,919, समस्तीपुर मंडल में 10,804 रेलकर्मियों में से 3,359, सोनपुर मंडल में 12,820 रेलकर्मियों में से 5,553, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में 14,722 रेलकर्मियों में से 3,057 तथा धनबाद मंडल में कार्यरत 22,401 रेलकर्मियों में से 9,949 रेलकर्मी को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है.

इसके अलावा हरनौत रेल कारखाना, निर्माण संगठन, प्लांट डिपो, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल और समस्तीपुर वर्कशॉप के कुल 3,755 रेलकर्मियों में से 1,208 रेलकर्मियों का भी टीकाकरण किया जा चुका है. कुमार ने कहा कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी है तथा शीघ्र ही शत-प्रतिशत रेल कर्मियों को वैक्सीन उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे रेलकर्मी बिना किसी भय के अपनी जिम्मेदारियों को निभा सके.

बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को राज्य में 14,836 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जिससे राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,13,479 तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 61 संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में बुधवार को 14,836 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. पटना में सर्वाधिक 2,420 नए संक्रमित मिले हैं. पटना सहित 10 जिलो में 500 से अधिक नए संक्रमण के मामले मिले हैं. गया में 587, कटिहार में 570, मुजफ्फरपुर में 574, नालंदा में 671, समस्तीपुर में 635, सारण में 528, शेखपुरा में 631, वैशाली में 857 और पश्चिमी चंपारण में 655 नए संक्रमित मिले.

HIGHLIGHTS

  • बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है
  • बुधवार को राज्य में 14,836 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है
  • राज्य में बुधवार को 14,836 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है

 

Bihar East Central Railway Bihar Corona Guideline टीकाकरण vaccinated railway workers पूर्व-मध्य रेलवे
Advertisment
Advertisment
Advertisment