Advertisment

Bihar News: वज्रपात से 4 लोगों की मौत, CM ने दिया 4 लाख रुपये मुआवजे का निर्देश

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मृत हुए लोगों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. उन्होंने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
Nitish bijali

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार में शुक्रवार को विभिन्न जिलों में हुए आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई. सीएम नीतीश कुमार ने लोगों की मौतों पर दुख जताया है और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मृत हुए लोगों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपए का मुआवजा देने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से सहरसा, मुंगेर और छपरा में लोगों की मौत हुई है. बीते कल देर शाम तेज व्रजपात से सहरसा में 02, मुंगेर में 01, छपरा में 01 शख्स की मौत हुई है.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मृत हुए लोगों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. उन्होंने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिया है. सीएम नीतीश कुमार ने आम लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में सतर्कता बरते और वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन करें और घरों में रहें.

ये भी पढ़ें-CM नीतीश को उपेंद्र कुशवाहा का जवाब, कहा-'खुलकर बोलिए..  क्या लालू ने नहीं किया चारा घोटाला?'

IPRD ने ट्वीट किया, 'वज्रपात से कल देर शाम सहरसा में 02, मुंगेर में 01 एवं छपरा में 01 व्यक्ति की हुयी मौत पर सीएम श्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. सीएम ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं. सीएम ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.'

HIGHLIGHTS

  • आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत
  • सहरसा में 02, मुंगेर में 01 एवं छपरा में 01 व्यक्ति की मौत
  • सीएम नीतीश कुमार ने जताया दु:ख

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News CM Nitish Kumar
Advertisment
Advertisment