बिहार के मोतिहारी से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां रविवार की रात एक कारोबारी के घर 50 लाख की लूट हुई. बता दें कि करीब 12 बजे कुछ बदमाश छत का गेट तोड़कर अंदर घुसे थे. इसके बाद अंदर घुसे बदमाशों ने मेन गेट खोल दिया, 12 से 14 अपराधियों ने परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन छीन लिए, बंदूक की नोंक पर अलग-अलग कमरों में बंधक बनाकर लूटपाट की. मामला रक्सौल थाना क्षेत्र के महादेव गांव का है. लूट की घटना व्यवसायी अरुण सिंह के घर हुई है. अरुण सिंह ने बताया कि नकदी और जेवरात मिलाकर डकैत 50 लाख रुपये का माल उड़ा ले गये. बदमाशों ने महिलाओं के पहने हुए जेवर भी नहीं छोड़े. वहीं व्यवसायी अरुण सिंह ने बताया कि, ''4 दिन बाद उनके घर में जनेऊ का कार्यक्रम था. घर में तैयारी चल रही थी. समारोह में शामिल होने के लिए रिश्तेदार भी आ गए थे. इसी दौरान रविवार की रात करीब 12 बजे सब लोग सोने चले गए. इसी बिच ये घटना हुई.''
यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: बिहार में भीषण गर्मी के बाद आंधी-तूफान और ओला का अलर्ट जारी, इन 11 जिलों में होगी बारिश
साथ ही इस घटना को लेकर अरुण सिंह का कहना है कि, ''जब नींद खुली तो देखा कि 12 से 14 की संख्या में डैकेतों ने चारों तरफ से घेर लिया है. डकैतों ने हथियार के बल पर सभी को कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद घर के एक-एक कमरे में गए और लूटपाट करने के बाद सभी बदमाश बाहर से दरवाजा बंद कर फरार हो गए. साथ ही सबका फोन घर के बाहर फेंक दिया. हमने पड़ोसियों की मदद से किसी से दरवाजा खुलवाया और फोन चालू कर पुलिस को सूचना दी. पीड़ित व्यवसायी अरुण सिंह का आरोप है कि लूट के दौरान रक्सौल पुलिस को फोन किया गया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. करीब एक घंटे तक डकैत लूटपाट करते रहे और फिर लूटपाट करते रहे और फिर फरार हो गए.''
आपको बता दें कि, डकैतों के जाने के बाद उनके बेटे ने थाने जाकर घटना की पूरी जानकारी दी. बता दें कि मोतिहारी में 3 दिनों में डकैतों ने लगातार तीन वारदातों को अंजाम दिया है. घोड़ासहन थाना क्षेत्र के श्रीपुर में जाप नेता अभिजीत सिंह और तुरकौलिया क्षेत्र के एक घर में लूट की घटना का पुलिस को भनक तक नहीं लग पाई थी कि अपराधियों ने एक और घटना को अंजाम देकर पुलिस को सकते में डाल दिया है.
HIGHLIGHTS
- मोतिहारी में 50 लाख की डकैती से हड़कंप
- बिहार में 3 दिन में तीन जगह चोरी
- बंदूक की नोंक पर अलग-अलग कमरों में किया बंद
Source : News State Bihar Jharkhand