बिहार के कटिहार से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां कटिहार के अमदाबाद थाना क्षेत्र के चौकिया पहाड़पुर पंचायत वार्ड-10 दाताराम टोला में रविवार की सुबह 7 बजे 35 परिवारों के 65 घर जल गए. एक घर में खाना बन रहा था. इसी बीच चिंगारी से आग लग गई, जो तेज हवा के कारण धीरे-धीरे फैलती गई. आग में झुलसने से एक वर्षीय बच्ची की भी मौत हो गयी, जिसकी पहचान दुलाल चौधरी की पुत्री चंदा कुमारी के रूप में हुई है. इसके अलावा कई मवेशी भी झुलसे हैं. आग की लपटें इतनी तेज थी कि पीड़ित परिवारों का नकदी, कपड़े, फर्नीचर सहित अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया. हालांकि करीब 12 परिवारों के घर टूट गए, जिससे उनका सामान जलने से बच गया. इसी प्रखंड के बैदा गांव में 20 मई को 15 परिवारों के घर जला दिये गये थे. साथ ही 11 फरवरी से 21 मई तक यानी 68 दिनों में अहमदाबाद में 174 परिवारों के 258 घर जला दिए गए.
इसके साथ ही आपको बता दें कि,सुबह अचानक आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया, महिलाएं और बच्चे रो रहे थे. गांव के पुरुष आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे, तो कई अपने घरों से सामान निकालने में लगे थे. फिलहाल मौके पर बच्चों और महिलाओं के रोने से माहौल गमगीन है. इसके साथ ही 35 परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं. घटना की सूचना पर अंचल कर्मी सहित कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच गए थे.
यह भी पढ़ें: बिहार के लोगों को आज मिलेगी गर्मी से राहत, 20 से 22 मई के बीच हो सकती है बारिश
11 फरवरी से 21 मई तक के आंकड़े
11 फरवरी को 12 विस्थापित परिवारों के 15 घर जल गए.
10 अप्रैल को 43 परिवारों के 65 घर जले.
11 अप्रैल को 13 परिवारों के 17 घरों में लगी आग.
13 अप्रैल को दो परिवारों के दो घर जल गए.
17 अप्रैल को 8 परिवारों के 14 घर जले.
21 अप्रैल को एक परिवार के दो घर जले.
22 अप्रैल को 5 परिवारों के 7 घर जलकर राख.
30 अप्रैल को बहड़साल गांव में 2 परिवारों के 2 घर जले.
8 मई को लखनपुर पंचायत के डकरा गांव में 26 परिवारों के 28 घर जले.
10 मई को चन्नी गांव में 12 परिवारों के 18 घर जले.
17 मई को जंगलाटाल में दो परिवारों के 3 घर जले.
20 मई को बैदा में 15 परिवारों के 20 घर जल गए.
21 मई को दाताराम टोला में 35 परिवारों के 65 घर जलकर राख.
HIGHLIGHTS
- एक साथ 35 परिवारों के 65 घर जले
- मई में 5वीं बार लगी आग
- पूरे इलाके में हड़कंप
Source : News State Bihar Jharkhand