Bihar Crime News: बिहार के गया जिले से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां गया के दो अलग-अलग प्रखंडों में डूबने की दो घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, दूसरे शख्स की तलाश जारी है. मिली जानकारी के अनुसार, इमामगंज प्रखंड के छकरबंधा पंचायत के केंदुआ गांव में एक कुएं से एक शव बरामद किया गया है. बता दें कि शव की पहचान छकरबंधा गांव के 60 वर्षीय बिरजू राम के रूप में की गई है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
आपको बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की, जिसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.
टनकुप्पा में नहाने गये युवक की डूबने से हुई मौत
इसके साथ ही आपको बता दें कि गया के टनकुप्पा प्रखंड के तेतरिया गांव के 48 वर्षीय मोती पासवान मंगलवार को तालाब में नहाने गए थे. नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया. वहीं, घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने स्थानीय गोताखोर की मदद से उसकी तलाश की, लेकिन मंगलवार की देर शाम तक उसका कोई पता नहीं चल सका.
ग्रामीणों ने जताई मौत की आशंका
आपको बता दें कि, ग्रामीण मोती पासवान की मौत की आशंका जाहिर कर रही है. हालांकि, पोखर से मोती पासवान का शव बरामद नहीं किया गया है. वहां मौजूद स्थानीय पुलिस के मुताबिक, बुधवार को एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. एडीआरएफ की टीम आते ही पोखर में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया जायेगा.
HIGHLIGHTS
- गया में गहरे पानी में डूबने से एक युवक की मौत
- दूसरे की तलाश के लिए बुलाई गई NDRF की टीम
- इलाके में फैली सनसनी
Source : News State Bihar Jharkhand