बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर बक्सर से आ रही है, जहां स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सिर्फ 20 रुपये में खाना मिलेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य जनरल कोच के यात्रियों को रियायती दर पर भोजन उपलब्ध कराना है. साथ ही रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद देश के 64 रेलवे स्टेशनों पर इसके लिए विशेष काउंटर खोलने की तैयारी कर ली गई है. खुशी की बात यह है कि, दानापुर रेल मंडल के जिन चार रेलवे स्टेशनों को इसके लिए चुना गया है, उनमें बक्सर भी शामिल है, इसके अलावा किऊल, मोकामा और बख्तियारपुर में भी ऐसे काउंटर खोले जाएंगे. साथ ही रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, ये काउंटर शुरुआत में छह महीने के लिए प्रायोगिक आधार पर खोले जाएंगे. ये काउंटर उस प्लेटफॉर्म पर खोले जाने हैं, जहां ट्रेनों के जनरल कोच खड़े होते हैं. इसका मतलब है कि, ''ये काउंटर प्लेटफॉर्म के आगे या पीछे की तरफ खुलेंगे, ताकि ट्रेनें रुकने पर यात्री आसानी से अपना खाना खरीद सकें.''
पानी की बोतल भी हुई सस्ती
आपको बता दें कि रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार, ''यहां केवल 20 रुपये में सात पूरी 175 ग्राम, आलू की सब्जी 150 ग्राम और अचार दिया जाएगा. साथ ही इसी काउंटर पर 50 रुपये का भुगतान करने पर राजमा या छोले के साथ चावल, खिचड़ी, छोले-भटुरे, पाव भाजी या मसला डोसा खरीद सकेंगे. वहीं, इस काउंटर पर पानी की बोतल भी कम कीमत पर मिलेगी, इसके लिए जगह और एजेंसी का चयन होना बाकी है.''
HIGHLIGHTS
- बिहार के दानापुर रेल मंडल की ख़ास पहल
- इन रेलवे स्टेशनों पर 20 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना
- पूरी-सब्जी के साथ ये खास रहेगा मेन्यू
Source : News State Bihar Jharkhand