बिहार के बेतिया से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक जीजा पर अपनी साली को अगवा करने का आरोप लगा है और वह भी शादी करने के लिए ये किया गया है. इसमें खास बात यह है कि आरोप लगाने वाली सास भी है. घटना जिले के बनुछापर ओपी थाना क्षेत्र के एक गांव की है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, 19 वर्षीय अपहृत युवती की मां ने अपने दामाद अरमान आलम (28 वर्ष) पर अपनी छोटी बेटी को शादी की नीयत से अगवा करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर उन्होंने प्राथमिकी भी दर्ज करायी है, जबकि पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के 9 दिन बाद अपहृत लड़की को आरोपी देवर अरमान आलम के मझौलिया स्थित जोकतिया स्थित घर से बरामद कर लिया गया है.
आपको बता दें कि मामले के जांचकर्ता दीपनारायण प्रसाद ने बताया कि आरोपी के घर से अगवा की गई लड़की को 19 अप्रैल को बरामद कर लिया गया है. अब आरोपी देवर और उसका परिवार फरार है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है. अब पीड़िता के कोर्ट में बयान दर्ज होने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. कोर्ट के निर्देश के मुताबिक लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: पटना समेत 14 जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी, जानें पूरे हफ्ते का मौसम अपडेट
थानाध्यक्ष ने कही ये बात
साथ ही आपको बता दें कि बनुछापर ओपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि अपहृत बच्ची की मां के आवेदन पर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अपहृत बालिका को बरामद कर लिया गया है. न्यायालय के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, ''लड़की की मां ने पुलिस को बताया है कि गत एक अप्रैल को उसका दामाद अरमान आलम उसके घर आया था, जिसके बाद अरमान ने उनकी बेटी का तबीयत खराब बताकर मेरी छोटी बेटी को अपने घर ले जाने को कहा, जिसके बाद पीड़िता के माता-पिता ने उसे आरोपी देवर के साथ जाने दिया. कुछ देर बाद जब अपहृत युवती की मां ने अपनी बड़ी बेटी को फोन कर पूछा तो पता चला कि उसकी तबीयत खराब नहीं है और न ही उसका पति अपनी भाभी को लेकर उसके पास गया है. इसके बाद काफी खोजबीन की गई, लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चला, जिसके बाद अपहृत बच्ची के माता-पिता अपनी बहू के घर पहुंचे, जहां आरोपी दामाद के पिता भोला मियां, अफसाना खातून , इरफान आलम ने मारपीट कर भगा दिया, जिसके बाद उन्होंने बानु छापर ओपी थाना पहुंचकर 10 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज कराई है.''
HIGHLIGHTS
- 19 साल की साली को उठा ले गए जीजा
- थाने पहुंच कर सास ने सुनाई आपबीती
- बिहार के इस किस्सा का अब हर तरफ है चर्चा
Source : News State Bihar Jharkhand