बिहार के बांका से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां झारखंड की सीमा से लगे बौंसी जिले के भलजोर चेक पोस्ट पर इंडियन ऑयल के एक लावारिस टैंकर से करीब 50 लाख रुपये की विदेशी शराब बरामद की गई है. वहीं इस घटना के बाद वाहन का कागज लाने का बहाना बनाकर चालक वहां से फरार हो गया. वहीं बाद में टैंकर की जांच करने पर पूरा टैंकर विदेशी शराब के कार्टन से भरा हुआ पाया गया और उत्पाद विभाग की टीम टैंकर को जब्त कर बांका ले आयी.
इसके साथ ही आपको बता दें कि इस घटना के संबंध में उत्पाद अधीक्षक अरुण मिश्रा ने बताया कि भलजोर चेक पोस्ट पर सभी टैंकरों के डिजिटल लॉक की जांच की जाती है, लेकिन टैंकर को जब्त करने के बाद ड्राइवर आगे आया और जब उससे डिजिटल लॉक के कागजात मांगे गए तो वह कागजात कहीं छोड़ने का बहाना बनाकर भाग गया. वहीं टैंकर से चालक का आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया है, जिसके आधार पर वाहन मालिक और चालक की जानकारी लेने के बाद दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की गई है.
साथ ही आपको बता दें कि उत्पाद अधीक्षक अरुण मिश्रा ने बताया कि शराब की खेप झारखंड से बांका के रास्ते कहीं भेजी जा रही थी. मिली जानकारी को जुटाकर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
HIGHLIGHTS
- बांका में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई
- 50 लाख की शराब किया बरामद
- मौके से फरार हुआ चालक
Source : News State Bihar Jharkhand