Bihar Politics: मणिपुर मामले पर BJP नेता ने दिया इस्तीफा, पटना की सड़कों पर लगाए पोस्टर

मणिपुर की घटना को लेकर एक तरफ जहां देश में बवाल मचा हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ BJP खेमे में भी हलचल तेज हो गई है. BJP नेता विनोद शर्मा ने मणिपुर मामले को लेकर इस्तीफा दे दिया.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
patna poster

जेपी नड्डा को विनोद शर्मा ने अपना इस्तीफा भेजा.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

Advertisment

मणिपुर की घटना को लेकर एक तरफ जहां देश में बवाल मचा हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ BJP खेमे में भी हलचल तेज हो गई है. BJP नेता विनोद शर्मा ने मणिपुर मामले को लेकर इस्तीफा दे दिया. उन्होंने BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा भेजा है. वहीं, बात कि जाए तो विनोद शर्मा ने पटना की सड़कों पर पोस्टर भी लगाएं. जिसमें मणिपुर के सीएम के साथ है पीएम मोदी की तस्वीर हैं. इसमें सवाल भी पूछा गया है. मणिपुर की घटना को लेकर पोस्टर में लिखा गया है कि मणिपुर की घटना को लेकर जिम्मेदार कौन है? वहीं, पोस्टर में BJP के शीर्ष नेताओं पर हमला बोला है. वहीं, पटना की सड़कों पर पोस्टरों के जरिए भी उन्होंने अपने ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को सवालिया घेरे में खड़ा किया है.

इस्तीफे की बताई वजह

पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद विनोद शर्मा ने कहा कि मैं लगातार 4 वर्षों से इस पार्टी में ईमानदारी से सेवा दे रहा था. मणिपुर की घटना ने पूरे विश्व को हिला कर रख दिया. हमारी बहन-बेटियों को जिंदगी से सड़कों पर जुलूस में उन्नत नगर के गुप्त अंगों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था. ऐसी घटना कभी किसी ने सुनी या देखी नहीं होगी. भारत का चेहरा शर्मसार हुआ. भारत के अंदर बहन-बेटियों की इज्जत नहीं बच पा रही है. मुख्यमंत्री से इस्तीफा नहीं ले पा रहे हैं. इतनी बड़ी घटना के बाद भी मुख्यमंत्री को बचाए रखना चाहते हैं. हमें भी लगा कि अपनी बहन-बेटियों के लिए अपनी बात को रखना चाहिए. इसलिए मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस मामले पर एक शब्द भी संघ के लोग नहीं बोल रहे हैं.

सड़क से सदन तक बवाल

आपको बता दें कि मणिपुर मुद्दे पर पूरे देश में सड़क से लेकर सदन तक बवाल मचा हुआ है. वहीं, इसको लेकर बिहार में भी सियासी घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा. राज्य में महागठबंधन की सरकार लगातार बीजेपी पर हमला बोल रही है. पक्ष-विपक्ष का आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश की तमाम पार्टियों ने एकजुटता दिखाते हुए भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं, बीजेपी लगातार विपक्ष को जवाब देती दिख रही है.   

यह भी पढ़ें- शराबबंदी नीति के चलते बिहार को हुई 50 हजार करोड़ की हानि: सुशील मोदी

सीएम नीतीश ने पीएम पर साधा निशाना

वहीं, बुधवार को मणिपुर घटना पर बात करते हुए सीएम नीतीश ने केंद्र सरकार पर हमला किया और कहा कि वहां महिलाओं के साथ गलत व्यवहार किया गया है और पूरा विपक्ष इस मामले को लेकर एकजुट है. इस घटना पर पीएम मोदी को जवाब देना चाहिए. 

HIGHLIGHTS

  • पटनाः मणिपुर मामले पर BJP नेता का इस्तीफा
  • BJP नेता विनोद शर्मा ने दिया पार्टी से इस्तीफा
  • जेपी नड्डा को विनोद शर्मा ने अपना इस्तीफा भेजा
  • BJP नेता ने पटना की सड़कों पर लगाए पोस्टर 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar News Patna News Manipur violence Bihar BJP
Advertisment
Advertisment
Advertisment