इसके साथ ही इस मामले को लेकर एसपी ने बताया कि, ''दो भाइयों रमाकांत और रामबचन के बीच नाली का विवाद चल रहा है. इसी बीच बुधवार को एक भाई की भैंस ने दूसरे भाई को टक्कर मार दी, जिसे लेकर दोनों भाइयों में झगड़ा हो गया और इसमें एक भाई ने हवा में एक राउंड फायरिंग भी की. फिर दोनों भाइयों की मां ने पूछताछ में बताया है कि महिला को चोट धारदार हथियार (हंसुआ) से लगा है, न की वो गोली चलने से घायल है. प्राथमिकी दर्ज करते हुए फिलहाक थाना पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है.''
नाली को हुआ था विवाद
आपको बता दें कि इस मामले को लेकर घायल महिला के पति रामाकांत चौधरी ने बताया कि, ''उनके चचेरे भाई राजेश्वर चौधरी ने उनके जमीन में नाली निकालने के लिए बोला था. इसको लेकर उन्होंने साफ इनकार कर दिया था. इसी बात को लेकर उनके बीच पांच साल से विवाद चल रहा है, इधर विवाद ने काफी तूल पकड़ लिया, बुधवार की रात उसके चचेरे भाई राजेश्वर चौधरी और ससुर राम बच्चन चौधरी दोनों उसे जान से मारने की बात कर रहे थे. इस दौरान उनकी पत्नी सुगंघी देवी ने सुन लिया. बुधवार की रात जब वे काम से वापस लौटे और अपने दरवाजे पर साइकिल लगा रहे थे, तभी उनके चचेरे भाई राजेश्वर चौधरी और सदोहर भाई राम बच्चन चौधरी ने उन्हें बुलाया. जब वे अपनी साइकिल दरवाजे पर लगाकर उनके पास जा रहे थे, तभी उनकी पत्नी ने उन्हें रोक दिया फिर ये बवाल मचा.''
गोली चलाने का लगा है आरोप
इसके साथ ही आपको बता दें कि घायल महिला के पति का आरोप है कि इसी दौरान उसके साले राम बच्चन चौधरी ने गोली चला दी, जिससे उसकी पत्नी को गोली लग गयी. इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए पीरो रेफरल अस्पताल से सदर अस्पताल, आरा ले गये. घायल महिला के पति रामाकांत चौधरी ने अपने चचेरे भाई राजेश्वर चौधरी पर सदोहर भाई को गोली मारने का आरोप लगाया है. हालांकि, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.
HIGHLIGHTS
- भैंस के चक्कर में हुआ खुनी खेल
- फायरिंग में महिला हुई घायल
- लोगों ने किया अस्पताल में भर्ती
Source : News State Bihar Jharkhand