KK Pathak News: एक तरफ जहां बिहार की राजनीति दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का लगातार एक्शन देखने को मिल रहा है. अब मुंगेर पहुंचकर केके पाठक ने कहा कि, ''शिक्षकों को शिक्षा को पेशा नहीं बल्कि जुनून बनाना चाहिए. आपकी मेहनत और सक्रियता एक बेहतर समाज का निर्माण करेगी. स्कूलों को सरकार द्वारा खरीदा नहीं गया है बल्कि जनता द्वारा दान दिया गया है.'' वहीं अपर मुख्य सचिव शुक्रवार की रात भागलपुर और बांका जिले के स्कूलों का निरीक्षण करने के बाद मुंगेर स्थित जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान में नव नियुक्त शिक्षकों काे संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, ''10वीं कक्षा के बाद स्कूलों में ड्रॉप आउट को हर हाल में रोकना होगा.''
यह भी पढ़ें: बिहार के 19% दलित वोट बैंक पर सबकी निगाहें, INDI गठबंधन और NDA ने झोंकी ताकत
सैलरी को लेकर कही बड़ी बात
आपको बता दें कि केके पाठक ने कहा कि, ''नवनियुक्त शिक्षकों को समय पर वेतन मिलेगा. नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन सात दिसंबर से पहले उनके खाते में भेज दिया जायेगा. सभी शिक्षक समय से विद्यालय पहुंचे और साथ ही शिक्षकों को हर दिन छह कक्षाएं लेना अनिवार्य है.'' आगे उन्होंने शिक्षकाें को ये भी कहा कि, ''आप हौसला बुलंद रखकर बच्चों का भविष्य बेहतर बनाएं.''
सभी शिक्षकों का होगा रिफ्रेशर कोर्स
इसके साथ ही आपको बता दें कि छह महीने या साल में एक बार सभी शिक्षकों के लिए रिफ्रेशर कोर्स होगा. शिक्षा व्यवस्था अच्छी होगी तो गांवों में भी बदलाव दिखेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि, ''आप सभी शिक्षक तीस वर्ष बाद भी शिक्षक ही रहेंगे. शिक्षक एवं डॉक्टर का पेशा सम्माननीय है. बच्चे और उनके माता-पिता आपको भगवान के रूप में देखते हैं. आप सभी की पोस्टिंग गांव में हो गयी है. सभी लोग अपना निवास गांव में स्कूल के पास रखें और पूरी लगन से बच्चों को पढ़ाएं.''
डीएम अवनीश कुमार सिंह ने भी शिक्षकों को किया संबोधित
आपको बता दें कि इसको लेकर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि, ''लोग बीपीएससी शिक्षक का इंतजार कर रहे थे. स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ गयी है. समाज आप शिक्षकों का बहुत सम्मान करेगा. इससे पहले कि आप सभी बिहार के पुनर्निर्माण में सहयोग करें, आरडीडीई शुभ्रो सान्याल ने पौधा देकर उनका स्वागत किया. इस मौके पर डीईओ अश्विनी कुमार, डीपीओ और डायट प्राचार्य पंकज कुमार शर्मा समेत शिक्षक व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.''
HIGHLIGHTS
- मुंगेर में केके पाठक का एक और नया ऐलान
- BPSC शिक्षकों को करना होगा कोर्स
- सभी शिक्षकों का होगा रिफ्रेशर कोर्स
Source : News State Bihar Jharkhand