बिहार से आज एक दर्दनाक घटना सामने आया है. दरअसल पटना के मनेर में अचानक एक ईंट-भट्ठे की दीवार गिर गई, जिसमें में करीब 8 मजदूर घायल हो गए. 8 घायल मजदूरों में से अब तक चार महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है. बता दें कि मरने वाली तीन महिला मजदूर झारखंड के गुमला की रहने वाली हैं. हादसा मनेर थाना क्षेत्र के दरवेशपुर गांव में अचानक दीवार गिरने से काम कर रहे 4 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना कि जानकारी के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. साथ इस घटना के बाद से ही ईंट-भट्ठे का मालिक फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. दानापुर के प्रशिक्षण डीएसपी कृष्ण कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, ''पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के बयापुर गांव के लकी ईंट भट्ठा में चिमनी की दीवार गिरने से कई मजदूर घायल हो गये, जिसमें चार मजदूरों की मौत हो गयी, जबकि अन्य दूसरे मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. फिलहाल सभी घायलों का इलाज पटना में चल रहा है. इस घटना के बाद से ही ईट भट्ठा मालिक मौके से फरार चल रहा है. इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है.
हादसे में इनकी हुई मौत
सीता कुमारी, मेहर, गया
घूर्णी देवी, गुमला, झारखंड
सुगंती देवी, गुमला, झारखंड
शीला देवी, गुमला, झारखंड
इस दर्दनाक घटना होने के बाद से ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बनना हुआ है. ग्रामीणों ने घायल मजदूरों को इलाज के लिए लोक नारायण जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया है. इनमें से कुछ को निजी अस्पताल में भी भर्ती कराया गया, जहां कुछ लोगों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना मनेर थाना क्षेत्र के दरवेशपुर गांव की है.
HIGHLIGHTS
- पटना में दर्दनाक हादसा
- ईंट-भट्ठे की दीवार गिरने से 4 महिलाओं की मौत, 4 की हालत गंभीर
- जांच में जुटी पुलिस
Source : News State Bihar Jharkhand