बिहार के पूर्णिया से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां बारात से लौट रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंभे से टकरा गई, जिसके बाद कार में आग लग गई, जिसके बाद कुछ ही मिनटों में ये कार आग का गोला बन गई, कार में सवार बारातियों ने किसी तरह कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. साथ ही ये घटना अमौर थाना क्षेत्र के SH 99 के पास शनिवार को तड़के सुबह करीब 3:30 की है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार में ड्राइवर समेत छह लोग सवार थे, जो एक शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. साथ ही घटना के बाद सभी फरार हो गए, ये लोग कौन थे ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है और कार सवार बारात में शामिल होने कठार के सनौली गए थे.
इसके साथ ही आपको बता दें कि कार सवार बाराती सनौली से अमौर के नितेंद्र गांव लौट रहे थे, इसी क्रम में ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और कार सड़क किनारे खड़े खंभे से टकरा गयी. इस हादसे के साथ ही कार में भीषण आग लग गई. इधर, अमौर थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी दी है. कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे खंभे से टकरा गई, जिसके बाद कार में आग लग गई. कार में कौन लोग सवार थे इसकी पहचान नहीं हो सकी है.
HIGHLIGHTS
- बारात जा रही कार बनी आग का गोला
- खंभे से टकराते ही कार बनी आग का गोला
- बहुत मुश्किल से बने बाराती
Source : News State Bihar Jharkhand