Advertisment

हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर चिराग ने किया बड़ा खुलासा, कहा-एनडीए में तय हो चुका उम्मीदवार का नाम

औरंगाबाद में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने साफ कर दिया है कि चाचा पशुपति कुमार पारस लोकसभा चुनाव में हाजीपुर से उम्मीदवार नहीं होंगे.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Chirag Paswan News

चिराग पासवान( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

बिहार में दिन-ब-दिन सियासत गरमाती जा रही है तो दूसरी तरफ पक्ष-विपक्ष पार्टियों ने एक-दूसरे पर बयान देना शुरू कर दिया है. इस बीच औरंगाबाद में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने साफ कर दिया है कि चाचा पशुपति कुमार पारस लोकसभा चुनाव में हाजीपुर से उम्मीदवार नहीं होंगे. बता दें कि शनिवार को औरंगाबाद में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद चिराग पासवान ने कहा कि, ''हाजीपुर को लेकर वह जो भी कह रहे हैं उस पर एनडीए में चर्चा हो चुकी है.''

साथ ही आगे चिराग पासवान ने ये भी कहा कि, ''यह भी लगभग तय हो चुका है कि कौन सी पार्टी किस सीट से चुनाव लड़ेगी. फिर भी चाचा पशुपति कुमार पारस के मीडिया के जरिए यह कहने का कोई मतलब नहीं है कि वह हाजीपुर से ही चुनाव लड़ेंगे, इसकी दावेदारी एनडीए के अंदर ही होनी चाहिए.'' अब इस बयान ने बिहार के सियासी गलियारों में और खलबली मचा दी है.

यह भी पढ़ें: Durga Puja 2023: 60 साल पुराना है मां दुर्गा का यह मंदिर, यहां पूरी होती है भक्तों की हर मनोकामना; जानें

आपको बता दें कि चिराग पासवान ने साफ कहा है कि, ''एनडीए में इस बात पर चर्चा हो चुकी है कि एनडीए के दो घटक दल एक सीट पर चुनाव नहीं लड़ सकते. किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी, कौन सी सीट देनी है, सबकुछ फाइनल हो चूका है.''

वहीं चिराग पासवान ने ये भी साफ कर दिया है कि, ''एनडीए में सीट को लेकर कोई दिक्कत नहीं है, इसे लेकर कोई विवाद नहीं है. कहीं-कहीं चुनाव से पहले कुछ बातें होती हैं, लेकिन चुनाव आने तक सब ठीक हो जाता है.'' आगे उन्होंने कहा कि, ''विपक्षी दलों को चिंता करने की जरूरत है. एनडीए में सब ठीक है. इंडिया गठबंधन भानुमति का कुनबा है, जो एक-एक कर बिखर जाएगा.''

HIGHLIGHTS

  • चिराग पासवान का बड़ा बयान
  • कहा-एनडीए में तय हो चुका उम्मीदवार का नाम
  • बिहार में एक बार फिर गरमा गई सियासत 

Source : News State Bihar Jharkhand

Chirag Paswan Loksabha Elections 2024 Pashupati Kumar Paras Hajipur News india meeting Hajipur Breaking News Chirag Paswan supporters Special Session of Parliament LJP Pashupati Kumar Paras
Advertisment
Advertisment
Advertisment