बिहार के गोपालगंज जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां चर्चित घनश्याम मिश्रा हत्याकांड के फरार आरोपियों से परिवार वालों को लगातार धमकियां मिल रही हैं. इस घटना के एक महीने बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. मृतक के भाई जन्मेजय मिश्र उर्फ मंटून मिश्र ने एसपी से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. इस घटना के बाद पीड़िता की शिकायत सुनने के बाद एसपी ने हथुआ एसडीपीओ को फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है. इसको लेकर पीड़ित ने कहा कि, ''हत्याकांड में शामिल नामजद आरोपित लगातार घर पर आकर धमकी दे रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पा रही है.''
यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: बिहार के इन 12 जिलों में आज हो सकती है बारिश, जानें मौसम अपडेट
इसके साथ ही इस मामले को लेकर मृतक के भाई जन्मेजय मिश्रा ने कहा कि, कई आरोपी ऐसे हैं जो सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और व्हाट्सएप के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर भी लगातार सक्रिय रहते हैं. इसके बाद भी पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है. अभी तक किसी पर कुर्की की कार्रवाई नहीं की गई है, ऐसे में धमकियों से परिवार डरा हुआ है. वहीं हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार ने कहा कि, ''धनश्याम हत्याकांड में पुलिस ने चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है और छापेमारी की जा रही है. गोपालगंज के अलावा सीवान और यूपी में आरोपियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस एसआईटी की ओर से छापेमारी की जा रही है.''
25 जून को हुई थी हत्या
ता दें कि पिछले 25 जून की दोपहर विजयीपुर थाने के कुर्थिया गांव में तालाब की बंदोबस्ती की जमीन पर बांध बनाने का काम चल रहा था. इसी दौरान बीरबल यादव, कृष्णा यादव, संजय यादव, कन्हैया यादव, अमरेंद्र यादव समेत 12 लोग हथियार के साथ पहुंचे और हमला कर दिया, जिसमें धनश्याम मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उनका भाई घायल हो गया. साथ ही मृतक घनश्याम मिश्र उर्फ भोला के भाई जन्मेजय मिश्र उर्फ मंटून मिश्र के बयान पर पांच नामजद समेत 12 अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, जिसमें से चार आरोपियों को एसआईटी जेल भेज चुकी है.
HIGHLIGHTS
- घनश्याम हत्याकांड में फरार आरोपियों से मिली धमकी
- परिजनों को अपने जान का चिंता
- अब एसपी से लग रहे सुरक्षा की गुहार
Source : News State Bihar Jharkhand