बिहार के कटिहार से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल कटिहार में एक पति-पत्नी की आत्महत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कर्ज से परेशान दंपत्ति ने आत्महत्या कर ली. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, मृतक मंगल मंडल का पैर टुटा हुआ था, इसलिए उसने कर्ज लेकर भागलपुर और पूर्णिया के अस्पतालों में अपना इलाज करा रहा था. मृतक की पत्नी ममता छोटे-मोटे काम करके परिवार का भरण-पोषण कर रही थी, लेकिन कर्ज दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा था. बता दें कि सिर्फ दो साल में इनके परिवार पर करीब साढ़े चार लाख रुपये का कर्ज हो गया था. कर्जदार मंगल पर लगातार पैसे लौटाने का दबाव बना रहे थे, जिससे नाराज होकर मंगल और उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
आपको बता दें कि, जानकारी के अनुसार, मृतक पति-पत्नी के तीन लड़के हैं, जिनकी उम्र 8, 10 और 12 साल बताया जा रहा है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. सुबह ट्यूशन से लौटकर बच्चों ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर कोई जवाब नहीं मिला. बच्चों ने अपने मामा को सूचना दी. मंगल के भाई सुमन मंडल ने घर खोलकर देखा तो दोनों लटके हुए थे, दोनों के शव निकाले गए और पुलिस को सूचना दी गई. शुरुआती जांच में आत्महत्या की बात सामने आई है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई
इसके साथ ही आपको बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर एसडीपीओ ओम प्रकाश का कहना है कि, ''पोठिया ओपी क्षेत्र के ग्राम खोटा में पति-पत्नी की आत्महत्या का मामला सामने आया है, दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.''
HIGHLIGHTS
- टूटे पैर का करा रहा था इलाज
- सिर पर चार लाख का था कर्जा
- कर्जदारों के दबाव से पति-पत्नी ने कर ली सुसाइड
Source : News State Bihar Jharkhand