बिहार के शेखपुरा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां सोमवार सुबह कलश यात्रा के दौरान हुए एक बड़े हादसे में दो श्रद्धालुओं की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि छह श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा हथियावा ओपी क्षेत्र के रसलपुर गांव में हुआ, जहां नौ दिवसीय महायज्ञ के लिए कलश यात्रा निकाली गई थी. इसी दौरान यात्रा में शामिल रथ में लगा त्रिशूल हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. इसके बाद रथ और उसके आसपास मौजूद 8 लोगों को करंट लगा, जिसमें दो की मौत हो गई. मृतकों की पहचान 25 वर्षीय राजो कुमार पिता महेश सिंह और 30 वर्षीय पीरेंद्र कुमार पिता अशोक सिंह के रूप में हुई है. दोनों रसलपुर गांव के रहने वाले हैं. घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सदर अस्पताल के डॉ. राघव राज ने कहा कि हमें पता चला कि यह हादसा रथ यात्रा के दौरान हुआ. कई लोग करंट की चपेट में आने से घायल हो गए. दो लोगों को सदर अस्पताल में मृत लाया गया.
यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: बिहार में पारा 44 डिग्री के पार, राजधानी समेत 7 जिलों में लू का अलर्ट जारी
आपको बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि गांव में यज्ञ का आयोजन किया गया था, इसके लिए 501 कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई. साथ ही कलश यात्रा का भ्रमण गांव भर में होना था. इस दौरान रथ और कलश यात्रा को मैदान से हटाने की व्यवस्था थी. खेत में चलते समय रथ का घोड़ा आगे नहीं बढ़ रहा था तो लोगों ने उसे हटा दिया और स्वयं रथ को खींचने लगे. इस दौरान 11 हजार वोल्ट के लटकते तार पर किसी की नजर नहीं पड़ी. रथ का ऊपरी हिस्सा उस तार से छू गया, जिससे घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. चारों ओर हाहाकार मच गया और पूरा अस्पताल श्रद्धालुओं से भर गया, जबकि घायलों का क्षेत्र के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं घायलों में शामिल 25 साल के रूपेश कुमार, 26 साल के भोलेनाथ, 25 साल के राहुल कुमार, 26 साल के रंजय कुमार शामिल हैं. साथ ही इनमें रूपेश और भोलेनाथ रसलपुर के रहने वाले हैं, जबकि रंजय और राहुल चितौरा गांव के रहने वाले हैं.
HIGHLIGHTS
- कलश यात्रा में श्रद्धालुओं को लगा करंट
- शेखपुरा में हाईटेंशन तार की चपेट में आया रथ का त्रिशूल
- 2 की मौत; 6 लोग घायल
Source : News State Bihar Jharkhand